मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। केंद्रीय तिब्बतन विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय केंद्रीय स्तरीय प्रर्दशनी में देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 12 विद्यालयों के 144 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 
प्रदर्शनी का अवलोकन करते विद्यालय के शिक्षा अधिकारी आलम सिंह रावत
सोमवार को आयोजित प्रर्दशनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय तिब्बतन विद्यालय प्रशासन नई दिल्ली के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी आलम सिंह रावत और विद्यालय की प्रिसिंपल अनिता नरूला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी किये।

इस संबंध में विद्यालय की प्रिंसिपल अनिता नरूला ने बताया कि ये एक सेंटर लेबल की मीट है, जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 12 स्कूलों के 144 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है, प्रर्दशनी तीन विषयों पर आधारित है, जिसमें गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान बिषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल तैयार किये गये हैं। जिनमें वर्किंग मॉर्डल, नॉन वर्किंग मॉर्डल, चार्ट्स डिस्पले और राइट अप्स के साथ ही अन्य मॉडलों के चित्र भी शामिल हैं।

वहीं मुख्य अतिथि आलम सिंह रावत ने बताया कि हर साल इस तरह की प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता हैपहले स्कूल लेवल पर, उसके बाद जोनल लेवल पर और फिर सेंटर लेवल पर प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता हैइस बार सेंटर लेवल पर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अलग अलग विद्यालयों से आये विद्यार्थीयों ने गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान पर आधारित मॉडलों के चित्र तैयार किये।

इस मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित की गई नवीन सोच, रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता की जमकर प्रशंसा की व छात्र-छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे बढने के सुझाव देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours