मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। ऑल मसूरी सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान मे अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर लंढौर बाजार से लेकर गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज और आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
![]() |
| अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर रैली निकालते छात्र-छात्राएं |
रविवार को लंढौर बाजार से निकाली गयी रैली के दौरान लोगों से बुजुर्गों का सामान करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य एनके सानी ने बताया कि आज की युवा पीढी को बुर्जुगों का मान संमान करना चाहिए और युवा पीढी़ को बुर्जुगों का सहयोग लेकर उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए और बुर्जगों द्वारा बताये गये मार्ग दशन का अनुशरण करना चाहिए। वहीं उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज के कई युवा दंपती अपनी सुविधा के लिए अपने बुर्जुगों की सेवा करने के बजाय उन्हें ओल्ड ऐज होम भेजकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं,जो कि सरकार द्वारा बनाये गये कानून का उलंघन है।
इस मौके पर रामप्रसाद कवि, एसके खुल्लर, भगवती प्रसाद कुकरेती, सतीश चंद्र एकांत, जीएस मनचंदा, विनय चतुर्वेदी सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें मौजूद रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours