मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। ओक बुश के समीप एक निर्माणाधीन भवन का काम जोरो पर है, जिसके लिए खुदाई के दौरान भवन के निर्माणकर्ता द्वारा बिजली का खम्बा गिरा दिया गया है, जिसके नीचे आने से एक युवक बाल बाल बचा।
भवन निर्माण की खुदाई के दौरान गिराया गया विद्युत् पोल |
सूत्रों के मुताबिक घटना देर रात लगभग 10 बजे की है, जब ओक बुश के नीचे एक निजी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माणाधीन स्थल से विद्युत् विभाग का एक बिजली का खंबा भी सटा हुआ है, जिसे निर्माण के लिए निर्माणकर्ता
द्वारा बिजली के खम्बे को सड़क पर गिरा दिया गया है, जिसकी चपेट में आने से एक युवक बाल बाल बचा। यही नहीं घटनास्थल से मात्र कुछ क़दमों की दूरी पर रामा देवी अन्तर कालेज व ग्रीन फील्ड स्कूल भी है, जहाँ से स्कूल के बच्चों का आना जाना लगा रहता है, अगर यही घटना दिन के समय घटित होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। प्रतीत होता है कि बिजली के खम्बे को रात को ही गिराया जाना सुनियोजित था। वहीँ विभाग की बात की जाय तो स्थानीय लोगो द्वारा रात को ही विद्युत् विभाग को इस सम्बंध में सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है।
एसडीओ पकंज थपलियाल से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे मौके का निरिक्षण करेंगे और यदि बिजली के खम्बे को जानबूझकर गिराया गया है तो सम्बंधित निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा व बिजली के खम्बे को उसी स्थान पर पुनः लगा दिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि निर्माणकर्ता और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है, पहले भी निर्माणकर्ता ने कानून का तोड़ इसी तरह से निकाला, पहले भी वन विभाग के साथ मिलीभगत से गलत तथ्यों से अनुमति हासिल कर दो पेड़ काटे गये। वैसे ही अब खड़ा बिजली का खंबा भी गिरा दिया गया है, ताकि सारी रूकावटे दूर हो जाएँगी। फिर किसी की जॉन पर बने या जो भी हो। लोगों का कहना है कि विभागीय कार्यवाही के बाद साफ़ हो जायेगा। अब देखना होगा कि विद्युत् विभाग सम्बंधित के खिलाफ का कार्यवाही करता है और बिजली के खम्बे को वहां से हटाता है या फिर पुनः वही पर लगा दिया जाता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours