टिहरी/ मसूरी आज तक संवाददाता। अगलाड़ घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा कैम्पटी में 28वें विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देने के साथ-साथ पीटी प्रदर्शन किया, जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने को लेकर खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ करते विधायक प्रीतम सिंह पंवार
प्रखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह समिति के तत्वाधान में 28वें तीन दिवसीय विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने रीबन काटकर विधिवत रूप से  शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का आगाज हुआ।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि खेल और संस्कृति की धरोहर जिसको संरक्षण कर हम सब को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए और अपनी पुरानी खेलकूद एवं सांस्कृतिक धरोहर को इसी तरह आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे यह क्षेत्र अपनी लोक संस्कृति के लिए पहचानी जाती रहे। उन्होंने कहा कि संस्कृति को पर्यटन से जोड़ने पर युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी, जिसको सरकार को चाहिए कि पैटर्न के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार करवाए। 
इस मौके पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक को एक मांग पत्र सौपा गया, जिसमें सांस्कृतिक मंच का नव निर्माण, मसूरी- चकराता मोटर मार्ग से अस्पताल तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण, अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निदान करने की मांग की गयी, जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने सांस्कृतिक मंच के नव निर्माण की घोषणा की।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज कैम्पटी, सरस्वती विद्या मंदिर, गढ़वाल में इंग्लिश मीडियम,गुरु  गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हिमालयन स्कूल आदि स्कुलो के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर पीटी कर मनमोहक प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पंवार ने सभी अतिथि एवं समारोह में आए खिलाड़ियों का आभार कर करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। 
इस मौके पर सचिव विजेंद्र सिंह पंवार कोषाध्यक्ष भरत सिंह पंवार, क्रीड़ाध्यक्ष वीरेंद्र पंवार ( जिप्सी) उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत, सहसचिव कमल सिंह रावत, उप कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र राणा, क्रीड़ा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पंवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह पंवा,र पूर्व प्रधान प्रेम सिंह पंवार, जगत सिंह पंवार, सुंदर सिंह रावत फौजी, जयपाल सिंह राणा, मुकेश कुमार, महिपाल सजवाण, बलदेव सिंह रावत, शुुरवीर पंवार, ग्राम प्रधान विनीता पंवार, मीरा देवी, सतपाल, रीना रागंड , जवाहर सिंह मल्ल, भरत सिंह पाली, आनन्द सिंह तोमर, जगत सिंह पंवार, राइका के प्रधानाचार्य के०पी०सिंह, नर्मदा रांगड़, सुनीता राणा कैंतुरा, मोहित चौहान, बलवीर, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पंवार, जयपाल राणा सड़ब, जयपाल राणा बनोगी ने संयुक्त रुप में किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours