मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: काया कल्प साहित्य काल फाउंडेशन, नोएडा द्वारा ओक ग्रोव स्कूल में एक जीवंत कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये कवियों ने शिरकत की। कवि संमेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्तर के कवि लक्ष्मी कान्त वाजपेयी थे।
कवि सम्मलेन में प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडे की पुस्तक का लोकार्पण करते हुए अतिथिगण |
इस
अवसर पर प्रधानाचार्य जे पी पांडे ने कहा, "हिंदी और उर्दू दोनों
जुड़वां बहने हैं, जो भारत और दुनिया भर में आगे बढ़ रहे हैं," उन्होंने कवि सम्मलेन आयोजित करने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने
डॉ. अशोक मधुप, डॉ. सुरेश नीरव और डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयासों की
सराहना की, जिन्होंने विभिन्न समुदायों के सदस्यों को एक साथ लाने में
सक्रिय भूमिका निभाई हैं। पांडे ने कहा "कवियों ने स्वतंत्रता
के लिए हमारे संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और उनके योगदान
हमेशा हमारे दिल में बने रहेंगे।
कवि डॉ. सुरेश नीरव
ने कहा कि कवि सम्मेलनों ने उभरते युवा कवियों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान
किया। विद्यालय के तीनों संकायों के छात्रों ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये अनुभवी और प्रसिद्ध कवियों के सामने कविताये सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और वहीँ कवियों ने छात्रों का प्रोत्साहन किया व प्रशंसा की। ओक
ग्रोव स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने नवाचार "न्यूटन से पहले भी पेडो ने लाखों सेब गिराए थे" के आधार पर डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी की एक कविता सुनाई। किशली क्रांतिकर द्वारा लिखी गई कविता "सरहदों के रक्षा को जो वीर शहीद हुए" की दर्शकों द्वारा सराहना की गई। तनुष्का
पांडे, सार्थक सक्सेना, तेजेन्द्र सिंह, आनंद गौतम और शिवंगी आनंद ने अपने
दिल छूने वाले कविताओं द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि अशोक मधुप ने कहा कि छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए यह कवि सम्मलेन एक अच्छा अवसर था। कवि सम्मेलन में संजू पांडे, कृष्ण दत्त शर्मा, डॉ. राम विनय सिंह, बृजेंद्र हर्ष, डॉ. कविता भट्ट, नीरज नाथानी, जे सी वर्मा, ममता किरण, कृष्ण कुमार, हेड मास्टर, श्रीमती अमिता
श्रीवास्तव, हेड मैडमिसिस्टर ओक ग्रोव जूनियर स्कूल, श्रीकृष्ण कुमार, हेड
मास्टर, ओक ग्रोव सीनियर बॉयज़ स्कूल, डॉ संजय दुबे, डॉ. अतुल कुमार
सक्सेना, श्री विनय कुमार और संकाय सदस्य और तीनों संकायों के छात्र उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours