मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब लंढौर द्वारा गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्यां में संगतों ने कीर्तन पाठ कर गुरू को माथा टेककर आशीर्वाद ग्रहण किया।
लंगर ग्रहण करते संगत
रविवार को बार्लोगंज स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु सिंह साहब लंढौर के तत्वाधान में गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन पाठ व लंगर का आयोजन किया गया, जिसमे संगतों ने सबद धन नानक ते बडी कमाई तथा सबद बिन गुर पूरे नहीं उधार, बाबा नानक आख्ये ए विचार आदि का गायन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों(संगतों) ने गुरू को माथा टेककर व लगर ग्रहण कर गुरु का आशीर्वाद लिया।

गुरु सिंह साहब लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहा कि गुरूनानक देव ने संसार में जात, पात जैसी कुरीतियों को दूर किया व समाज फैले अंधविश्वास को दूर कर सांजी वाल्ता का संदेश दिया। 

प्रकाश पर्व के अवसर पर इंदरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, जगजीत कुकरेजा, त्रिलोचन सिंह, अवतार कुकरेजा, रमन अरोड़ा, बलदेव सिंह, महेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, ब्रिजेश चड्ढा सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours