देहरादून। देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं बेगिट कंसल्टिंग ग्रुप के संयुंक्त तत्वाधान में आंगन बाजार का आज शुभारम्भ हुआ। इस दौरान मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर और लेखक सागर सरहदी, भारतीय महिला क्रिकेटर मानसी जोशी व सा रे गा मा पा फेम सोनिया आनंद रावत ने विधिवत पूजन कर शुभारम्भ किया।
आंगन बाजार में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, बीएसएनल, जिओ, अपनो राजस्थान, दी कैपिटल, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, वैलंटाइन लाउन्ज वियर, अन्हा द स्टाइल, यूनिक हैंडलूम कॉटेज इंडस्ट्रीज, हमीरा कलेक्शन, अनुषा कलेक्शन, प्रदीप शर्ट्स, मेरीटाइम इंस्ट्रूमेंट्स, रोहन मोटर्स , गोल्डी मसाले, रेड राइडिंग के स्टाल्स लगाए गए है जहाँ इसके उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ साथ बिक्री भी की जा रही है। बाजार में आने वाले दर्शकों के लिए लकी ड्रा की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी देते हुए फिल्म फेस्टिवल के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि आज से देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शाम मुक्त सिनेमाज में सुभाष घई करेंगे।
फिल्म फेस्टिवल में सितारों के आने का सिलसिला आज सागर सरहदी के आने के साथ शुरू हो गया है। इसी क्रम में सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, प्रीति झिंज्ञानी, पायल रोहतगी, राजीव निगम, राजा मुराद मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी देते हुए फिल्म फेस्टिवल के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि आज से देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शाम मुक्त सिनेमाज में सुभाष घई करेंगे।
फिल्म फेस्टिवल में सितारों के आने का सिलसिला आज सागर सरहदी के आने के साथ शुरू हो गया है। इसी क्रम में सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, प्रीति झिंज्ञानी, पायल रोहतगी, राजीव निगम, राजा मुराद मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours