नैनीताल। लेक विन्टर कार्निवाल का आयोजन किये जाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है। इस सिलसले में जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें भव्य तरीके से कार्निवाल आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में तय हुआ कि इस बार विन्टर कार्निवाल का आयोजन 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक तीन दिन के लिये होगा। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री चैधरी ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्निवाल के सम्बंध में सभी अधिकारी अभी से तैयारियाॅ प्रारम्भ कर दें। उन्होंने बताया कि इस बार कार्निवाल में मेगा स्टार नाईट, सांस्कृतिक जलूस, भीमताल में पैराग्लाडिंग, नैनीझील में आकर्षक नौकायन, फ्रीमेंसन हाॅल में नैनीताल एक धरोहर एक विषयक फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी इसके अलावा वाॅल पेंटिंग, थ्रियेटर के अन्तर्गत नाटक, कुमाऊँनी एवं गढ़वाली फिल्मों का प्रदर्शन, पागल जिमखाना तथा ज्योलीकोट से हनुमानगढ़ी तक माउटेंन साइकलिंग विशेष आकर्षण होगें।
उन्होंने बताया कि फ्लैट्स मैदान में सूचना, सांस्कृतिक विभाग के अलावा स्थानीय कलाकार तथा मैगा स्टार नाईट के कलाकार प्रस्तुति देगें। उन्होंने कहा कि आयोजन को भव्य, आकर्षक बनाने के लिये विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार प्रारम्भ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उत्तराखण्ड की सांस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना है। श्री चैधरी ने बताया कि सरोवर नगरी के रूप में विख्यात नैनीताल पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र शुरू से रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह, बीएल फिरमाल, संयुक्त अभिषेक रोहेला,उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, ईओ नगरपालिका रोहिताश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचएल गौतम, सामान्य प्रबन्धक जीएस मर्तोलिया, सांसद प्रतिनिधि मनोज जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, होटल एशोसिऐशन अध्यक्ष दिनेश साह, एआरटीओ ऐके झां, जहुर आॅलम, सुरेश गुरू, सुदर्शन साह, टीएस रावत, आनन्द प्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, सभासद नीतू बोरा, डीएन भट्ट आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours