मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला बग्वाल मेला धूमधाम से मनाया गया, जिसमे उत्तराखंडी लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत केदार वंदना के साथ हुई.

बग्वाल मेला कार्यक्रम में केदार वंदना के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत
झुमैलो नृत्य की प्रस्तुति देती महिलाये

सोमवार को कुलड़ी स्थित एक होटल में आयोजित "बग्वाल मेले" के कार्यक्रम में उत्तराखंडी लोक कलाकारों द्वारा केदार वंदना नृत्य, सामूहिक गान, लोकनृत्य सहित बग्वाल नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी. जिसमे लोक गायक जितेन्द्र पंवार, वीरेंद्र डंगवाल, पदम् गुसांई, रवि गुसांई, अरविन्द नेगी, प्रेरणा भंडारी, मनीषा पंवार, पूजा जोशी. आदि लोक कलाकारों ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में देर रात्रि तक समां बांधे रखा. 
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी 
कार्यक्रम में उत्तराखंडी फिल्म निर्माता, निर्देशक व समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी के निर्देशन में बारा ऐन बग्वाल नृत्य नाटिका के मंचन व पहली बार महिलाओं द्वारा बग्वाल मेले में जुमेलो नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा और खूब तालियां बटोरी.
मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी का स्वागत करते समिति के अध्यक्ष देवेश्वर जोशी 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने समस्त प्रवासी कीर्तिनगर वासियों व मसूरीवासियों को "बग्वाल" की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कंडारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. कंडारी ने कहा लोक संस्कृति के संरक्षण और संर्वधन की आज बहुत आवश्यकता है, ताकि नयी पीढी को अपनी लोक संस्कृति प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पारम्परिक बग्वाल मेले के कार्यक्रम में अपने क्षेत्रवासियों के बीच आने का उन्हें जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है उससे उन्हें बहुत ख़ुशी मिली है. कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. और उनकी जानकारी में जो भी जनता जुडी समस्याए सामने आती हैं, उनका समाधान करने का उनके द्वारा पूरा प्रयास किया जाता है. इस मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक को अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय  लोग 
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने भी सभी को बग्वाल की शुभकामनाएं दी व कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी सस्कृति को बढ़ावा मिलता है और नयी पीढी भी अपनी संस्कृति और परम्पराओं के प्रति जागरूक होती है।

वहीँ कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष देवेश्वर जोशी, संयोजक प्रदीप भंडारी, महामंत्री धर्मपाल पंवार ने भी सभी को बग्वाल की शुभकामनाएं देते हुए अतिथिगणों के साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम का सञ्चालन संस्कृति कर्मी अनिल गोदियाल ने किया.

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पालिका सभासद शशि रावत, विनोद सेमवाल, वीरेंद्र पंवार, कैंट सभासद पुष्पा पडियार, पूर्व पालिका सभासद केदार सिंह चौहान, सुभाषिनी बर्त्वाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोजिनी कैंतुरा, महामंत्री अनीता पुंडीर, देवी गोदियाल, अजय भंडारी, गुड्डू पंवार, अनिल कंडारी, सोवन पंवार, गणेश जोशी, कुशाल कंडारी, सुमन पंवार, मीरा कैंतुरा सकलानी, लीला कंडारी, रूपचंद शर्मा, उमेद महर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours