मुख्य सचिव उत्पल कुमार 20 टापर्स के साथ परिचर्चा करेंगे
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में स्कूली बच्चों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 06 नवम्बर को शासन में तैनात आई.ए.एस. अधिकारी देहरादून एवं आस-पास के सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगें। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 06 नवम्बर को सचिवालय में शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 20 टापर्स छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं मुलाकात एवं परिचर्चा करेंगे।
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में स्कूली बच्चों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 06 नवम्बर को शासन में तैनात आई.ए.एस. अधिकारी देहरादून एवं आस-पास के सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगें। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 06 नवम्बर को सचिवालय में शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 20 टापर्स छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं मुलाकात एवं परिचर्चा करेंगे।
स्कूली बच्चों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम में डाॅ.रणबीर सिंह रा.प्रा.वि.जाखन व रा.इ.का.किशनपुर, देहरादून, ओमप्रकाश रा.प्रा.वि.हाथीबडकला व रा.क.उ.मा.वि. हाथीबडकला, देहरादून, राधा रतूड़ी रा.उ.प्रा.वि. 55-राजपुर रोड एवं आवासीय विद्यालय 55-राजपुर रोड, देहरादून, मनीषा पंवार रा.इ.का.मेहूवाला व रा.प्रा.वि. मेहूवाला, देहरादून, भूपिंदर कौर औलख रा.इ.का.रानीपोख व रा.क.इ.का.रानीपोख, डी.सेन्थिल पाण्डियन रा.इ.का.कारगी व रा.प्रा.वि.कारगी, राधिका झा रा.इ.का.माज माफी व रा.उ.मा.वि. चकजोगीवाला, सौजन्या रा.इ.का.कौलागढ़ व रा.प्रा.वि.कौलागढ़, दिलीप जावलकर रा.इ.का.बडोवाला (जौली) व रा.प्रा.वि.भानियावाला, देहरादून, हरबंस सिंह चुघ रा.इ.का. हर्बटपुर व रा.प्रा.वि.ढकरानी, मती उषा शुक्ला रा.प्रा.वि.छरबा लोअर व रा.इ.का.छरवा, चन्द्रशेखर भट्ट रा.प्रा.वि.खुरर्पाताल, रा.उ.प्रा.वि.खुरर्पाताल व रा.इ.का.खुरपाताल, पंकज कुमार पाण्डेय रा.इ.का.थानो व रा.प्रा.वि.रामनगर डांडा, रंजीत कुमार सिन्हा रा.उ.प्रा.वि.कुआंवाला व रा.क.उ.मा.वि.हर्रावाला, बृजेश कुमार संत रा.प्रा.वि.मालदेवता व रा.इ.का.मालदेवता, देहरादून, इन्दुधर बौड़ाई रा.बा.इ.का.राजपुर रोड, देहरादून, हरिचन्द्र सेमवाल रा.इ.का.पुजारगांव, टिह, अशोक कुमार रा.इ.का.गंगाभोगपुर, पौड़ी, भूपाल सिंह मनराल रा.इ.का.मोहनचट्टी पौड़ी, विनय शंकर पाण्डेय रा.इ.का.गुलर, टिहरी, युगल किशोर पंत रा.इ.का.सहिया व रा.प्रा.वि.सहिया, रणवीर सिंह चैहान रा.इ.का.कालसी व रा.प्रा.वि.कालसी, देहरादून, धीरज गब्र्याल रा.इ.का.मोतीनगर व रा.प्रा.वि.मोतीनगर, नैनीताल एवं सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय रा.इ.का.गढ़ीश्यामपुर व रा.इ.का.छिद्दरवाला देहरादून में सरकारी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours