मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। लंढौर छावनी परिषद् ने छावनी क्षेत्र में हुए बिना अनुमति व अवैध निर्माणों पर कार्यवाही को जारी रखते हुए लालटिब्बा स्थित सैंट अशफ काटेज पर भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू क्र दी है। सोमवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद छावनी परिषद् ने अपराहन तीन बजे ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में एक जेसीबी मशीन और लगभग 25 मजदूर लगाये गये हैं।
सैंट अशफ काटेज का ध्वस्तीकरण करती जेसीबी |
वहीं एसडीएम मिनाक्षी पटवाल ने कहा कि कोर्ट के फैसले का अनुपालन करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं।
इस मौके पर लंढौर छावनी परिषद् के उपाध्यक्ष महेश चंद्र, चद्रप्रकाश लखेडा सहति कैंट बोर्ड के कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours