पटना, सनाउल हक़ चंचल

मोतिहारी लखौरा मुख्यपथ पर लगभग छह माह से समुचित नाली नही होने के कारण नाले का पानी गिराया जा रहा है , जिसके कारण सड़क की स्तिथि काफी जर्जर हो चुकी है ,मानो तो सड़क एक छोटा सा तालाब का ही रूप ले लिया है , सबसे ज्यादा तो परेशानी तो उन स्कूली छात्र और छात्राओ को होती है जो रोज इस जानलेवा सड़क से होकर पढ़ने के लिए जाते है ,इतना ही नही इस जर्जर सड़क पर गिरकर कितने लोगो का हाथ – पैर भी टूट चुका है और लोगो का गिरना तो आम बात है ,यह समस्या कोई ग्रामीण क्षेत्र नही है बल्कि बार -बार नेताओ द्वारा प्रखंड का दर्जा के लिए माँग करने वाले लखौरा का है। इतना ही नही इस सड़क से होकर प्रशासनिक पदाधिकारी और नेतागण रोज गुजरते है , मुखिया जिनके ऊपर पंचायत के सर्वांगीण विकास की जिमेवारी है लेकिन कोई भीे इस समस्या के समाधान के लिए पहल नही कर रहे हैं।इधर लखौरा ग्राम निवासी सह समाजसेवी दीपक सिंह ने कहा कि अगर जल्द से जल्द नाली का निर्माण नही कराया गया तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours