रुद्रप्रयाग। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के देहरादून कार्यालय में घुसकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और तोड़-फोड़ किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने विरोध में पुराने सीडीओ कार्यालय पर धरना देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 


धरने को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव मण्डल के सदस्य कामरेड गंगाधर नौटियाल ने कहा कि भाजपा की बुनियाद आरएसएस जैसे फासीवादी संगठन पर टिकी है, जो पूरी तरह झूठ पर आधारित है। जब पूरे देश में जनता से झूठ बोलकर भाजपा द्वारा वोट ठगकर चुनाव जीता जा रहा था तो उसी दौरान केरल की जागरूक जनता ने भाजपा को ठुकराकर भारी बहुमत से सीपीआई के नेतृत्व वाली वाममोर्चा सरकार को जीताकर सरकार बनाने का मौका दिया, जबकि भाजपा बमुश्किल से मात्र एक सीट ही जीत पायी। वाममोर्चा की जीत के बाद निकलने वाले विजय जूलुस पर आरएसएस ने हमलाकर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के चुनाव क्षेत्र के जुलूस में सम्मलित एक कार्यकर्ता रविन्द्रनाथ की हत्या की व ढाई सौ लोगों को घायल भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को अहसास हो गया है कि उनकी फासीवादी राजनीति सीपीआईएम के नेतृत्व में वामपंथी पार्टियां ही रोक सकती हैं, इसलिए पूरे देश में आरएसएस द्वारा झूठ का सहारा लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की अफवाह जगह-जगह फैलाकर सीपीआईएम और अन्य वामपंथी संगठनों पर हमले किये जा रहे हैं। जनतांत्रिक तरीके से हर किसी को अपना विरोध जताने का अधिकार है, लेकिन नियोजित तरीके से अपने विरोधियों को मिटाने का आरएसएस का यह घिनौना खेल धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक मुल्क के लिए बहुत ही गंभीर खतरे का द्योतक है, इससे पहले गोविंद पनसारे, दामोदर जावेलकर, गौरी लंकेश की हत्या व एनडीटीवी पर लगातार किये गये हमले इनके फासीवादी चरित्र को ही उजागर करते हैं। इस मौके पर जिलामंत्री राजाराम सेमवाल, पुरूषोत्तम पुरी, मदन सिंह रावत, अषाढ़ सिंह, जयनारायण नौटियाल, नरेन्द्र रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, दयाल सिंह सेमवाल, धीरज लाल, विक्रम लाल, विक्रम पंवार, शिशुपाल लाल सहित कई मौजूद थे। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours