मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल के सहयोग से रोको कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ROKO CANCER अभियान के तहत स्तन कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जो कि शनिवार को सनातन धर्म मंदिर बार्लोगंज व रविवार को एमपीजी कालेज में आयोजित किया जाएगा. जिसमे स्पेशलिस्टों द्वारा निशुल्क जांच की जायेगी.
शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल ने बताया कि पहली बार स्तन कैंसर शिविर का मसूरी में आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्पेशलिस्टों द्वारा स्तन कैंसर से सम्बंधित जानकारी एवं सुझाव देने के साथ ही निशुल्क परिक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एमकेपी ट्रस्ट द्वारा roko cancer अभियान के तहत निशुल्क शिविर का आयोजन शनिवार को बार्लोगंज सनातन धर्म मंदिर में और रविवार को एमपीजी कालेज मसूरी में 10 से 3 बजे तक किया जायेगा. उन्होंने अपील की है कि महिलाए अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचे और निशुल्क जांच व परामर्श ले.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours