टिहरी गढ़वाल: मसूरी आज तक संवाददाता (वीरेंद्र वर्मा) पाँच विकास खण्डों की पहचान खेल व सास्कृतिक के क्षेत्र मे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नैनबाग शरदोत्सव के माध्यम  से जानी जाती है। राइका नैनबाग के खेल मैदान में 32वां शरद उत्सव स्कूली छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट मुख्य अतिथि को सलामी दे कर खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया गया।
32वां शरदोत्सव का शुभारंभ करते पूर्व राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार
शुक्रवार को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के खेल मैदान में पिछडी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति द्वारा आयोजित 32वां शरदोत्सव का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार ने  समारोह का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया जिसमें राइका, प्राथमिक विद्यालय ,सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर व देवांशी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि को खेल सलामी दी और राइका के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ शरदोत्सव का आगाज हुआ । 
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य खेल मंत्री व समारोह समिति के संरक्षक नारायण सिंह राणा ने कहा कि इस शरदोत्सव विकास समारोह के माध्यम से क्षेत्र का सर्वगिण विकास होता आया है जिस पर हर  खिलाड़ियों को चाहिए की खेल को खेल की भावना से खेल कर प्रदेश व राष्ट्र का नाम रोशन करे । ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार ने कहा कि जौनपूर की संस्कृति की छाप तो इस प्रकार के कार्यक्रमों से देश विदेश मे जौनपूर का नाम रोशन किया है, समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुई पाँच विकास खण्डों की प्रेरणा से आज 32 वॉ शरदोत्सव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के सहयोग से संचालित होता आ रहा है । जिसमे सभी खिलाड़ियो को नि:शुल्क खाने पीने की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है । समारोह में उद्यान विभाग समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग जलागम, का भी मुख्य योगदान रहा। पहली बार राज्य स्तरीय सीनियर बालक व बालिका वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच हुआ। 
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, सचिव प्रदीप कवि संयोजक दिनेश कैंतुरा ,संचालक दर्शन लाल नौटियाल ,संरक्षक सीताराम पंवार, मोहनलाल कवि, प्रधान सुमित्रा राणा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सौबत सिंह कैंतुरा, मोहनलाल निराला, सोबन सिंह रावत, विक्रम सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, संसार सिंह राणा, शूरवीर सिंह,सुभाष बोनियाल, राहुल पंवार,खजान सिंह ,नरेंद्र सिंह ,राहुल पंवार ,मनोज पंवार  गीताराम बिजल्वाण ,गंभीर सिंह, महावीर शाह, राजेन्द्र चौहान,आदि मौजूद रहे। समारोह सचालन दर्शन लाल नौटियाल ने किया।

राज्य स्तरीय सीनियर बालक व बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एम०पी०स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी ,देहरादून, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चंपावत ,उत्तराखंड पुलिस, बीइजी रुड़की सहित 13 टीमों ने हिस्सा लिया टीम के समन्वयक, गोपाल सिंह बिष्ट ,शॉंति थपलियाल ,कमल सिंह ,सुखदेव बडौनी, दीपक चौधरी ,योगेश आदि शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours