मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। उत्तराखण्ड शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने मसूरी जाकर शिवसेना प्रधाान उद्वव ठाकरे से एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गौरव कुमार ने शिव सेना पक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर उत्तराखण्ड में उनका स्वागत किया।
मसूरी मेंउद्धव ठाकरे से की भेंट करते शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार। |
इस भेंट वार्ता के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तराखण्ड एक बहुत खुबसूरत जगह है और मसूरी तो वाकई पहाड़ों की रानी है। मसूरी आकर मैं अत्यन्त प्रसन्न हुआ हूँ, उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे व पुत्र आदित्य ठाकरे भी आये हुए हैं उनको भी मसूरी की आबो हवा खुब भा रही है।
बता दें कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मसूरी केम्पटी रोड स्थित पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में सपरिवार रूके हुये है। सोमवार को वे अपने परिवार और दोस्तों के संग केम्पटीफाॅल घुमने गये, जिसके बाद वे केम्पटीफाॅल के नजदीक के गाँव सैंन्जी पंहुचे, जहाँ उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त लिया व पहाड़ी शैली के मकानों का अवलोकन किया और जमकर तारीफ की।
इस भेंट वार्ता के दौरान जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, रोहित बेदी एवं विशाल बेदी मौजूद थे।
बता दें कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मसूरी केम्पटी रोड स्थित पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में सपरिवार रूके हुये है। सोमवार को वे अपने परिवार और दोस्तों के संग केम्पटीफाॅल घुमने गये, जिसके बाद वे केम्पटीफाॅल के नजदीक के गाँव सैंन्जी पंहुचे, जहाँ उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त लिया व पहाड़ी शैली के मकानों का अवलोकन किया और जमकर तारीफ की।
इस भेंट वार्ता के दौरान जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, रोहित बेदी एवं विशाल बेदी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours