मसूरी/कैम्पटी।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ने
अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना, जिस पर अधिकारियों को जनता की जन
समस्याओं को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए ।
रविवार को लोक
निर्माण विभाग नैनबाग में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेन्द्र सिह पंवार
ने सभी विभागों की बैठक लेकर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए विभाग वार समीक्षा की
गई। सोहन सिंह रावत, आनंद सिंह सजवाण
,सौबत सिंह
कैंतुरा ने अगलाड-थत्यूड मोटर मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनों की आवाजाही
में बड़ी दिक्कत हो रही है। वही सुन्दर सिंह पंवार, संदीप खन्ना ने कैम्पटी पार्किंग में लगा
ट्रांसफार्मर व जाखधार बस्ती में लगे ट्रांसफार्मर बदलने की मांग रखी।
आनन्द सजवान व मगन
लाल नौटियाल ने उद्यान विभाग में खाद बीज न मिलने का मामला उठाया। जय प्रकाश
नौटियाल ने समाज कल्याण की वृदावस्था पेंशन न मिलने का मामला उठाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री
के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सरकार जनता
के द्वार कार्यक्रम में उठाए गए सभी मांगों को 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ
ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाएं।
इस मौके पर
धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड, उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार जालम
सिंह राणा ,भाजपा मंडल
अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत,लोनिवि के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार ,खण्ड विकास
अधिकारी जयपाल सिंह बर्तवाल, उद्यान अधिकारी डी०एस०नेगी, विद्युत विभाग
के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार, अतुल कुमार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित
थे।
वहीं दूसरी ओर
ग्राम भुटगांव में सरकार जनता के द्वार के कार्यक्रम और व नव युवक मंगल दल द्वारा
आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री के विशेष
कार्यधिकारी धिरेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से खेल और लोक
संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि के समीप खैराड, भुटगांव मोटर
मार्ग डामरीकरण, खेराड़ मुख्य
मार्ग से गांव तक 300 मीटर से शिव मंदिर का सौंदर्यकरण बरातघर का निर्माण व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र
की स्वीकृति करने की मांग रखी। इसी क्रम में जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं
द्वारा स्वागत गीत रंगारंग कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इस अवर पर ग्राम
प्रधान सुशील राणा,पूर्व प्रधान
भगत सिंह चौहान, समिति के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, सरदार सिंह
चौहान, सुल्तान सिंह
चौहान, भजन सिंह चौहान, राजेंद्र, संदीप, कुसुम चौहान, रोशन आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours