मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। एलएलएन फाउंडेशन स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव और खेलदिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें स्कूल के नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों प्रस्तुतियाँ दी गयी।
कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी व अन्य
रविवार को एलएलएन फाउंडेशन स्कूल के वार्षिकोत्सव और खेलदिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित  डीजीपी अनिल कुमार रतूडी ने कहा कि मसूरी में आगामी पर्यटन सीजन में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए  अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर वृहद कार्ययोजना तैयार की जायेगी। वहीं रेस ड्राइविंग को लेकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा। 
कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी व अन्य
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश में बढते साइबर क्राइमों को रोकने के लिए गढवाल मंडल की तरह ही कुमाउ मंडल में भी शीघ्र ही साइबर क्राइम थाना बनाया जायेगा और इसके साथ ही प्रदेश में तेरह साइबर सेल बनाये जायेगे।

थानो को अपग्रेड करने के सवाल पर अनिल रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश में 156 थाने हैं, जिनमे 15 थाने किराये पर है। थानों में बेहतर सुविधाये दिये जाने पर कार्य किया जा रहा है और अभी भी थानों में दिये जाने वाली सुविधायें अन्य राज्यों से बेहतर है। उन्होंने मसूरी मालरोड सहित अन्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।डीजीपी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले नन्हे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित भी किये।

मौके पर प्रमुख सचिव राधा रतूडी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, प्रधानाचार्य नीता रावत, सलभ गर्ग, रामकुमार कुमार गोयल, धनप्रकश अग्रवाल सहित अभिभावक व स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकांये मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours