मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: गुरूवार को दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विशेष हैलीकाप्टर से प्रशिक्षु आइएएस को संबोधित करने के लिए मसूरी स्थित लाल
बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी पहुंचे।, वहीँ उनके साथ दो अन्य हैलीकाप्टरों ने भी लैंड किया। पोलो ग्राउंड में प्रोटोकॉल के तहत राज्यमंत्री धन सिंह रावत, एलबीएस अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी, कमिश्नर दिलीप जावलकर, क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी, टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मीशाह, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष रूप चंद कठैत आदि ने पोलोग्राउंड हेलीपेड में गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही हैली पैड पर तिब्बती बैंड की मधुर धुन ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से कडी़ सुरक्षा के बीच दोपहर में एलबीएस अकादमी पहुंचे। इस दौरान पूरा हैप्पी वैली क्षेत्र जीरो जोन में तब्दील रहा।
प्रधानमंत्री के एलबीएस अकादमी दौरे को लेकर पोलो ग्राउंड में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान सभांले रखी, पूरे क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस, पीएसी, एसपीजी के जवान तैनात रहे। इस दौरान एलबीएस की ओर आने जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग को तीन घंटे के लिए डायर्वट किया गया, जिसको बाद में खोल दिया गया। प्रधानमंत्री के काफीले को लोगों ने दूर से हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया। बच्चे,युवा और महिलायें हैलीकॉप्टर को देखकर काफी उत्साहित दिखे।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उसके बाद वे अकादमी के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से मिले, जिसके बाद 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों ने प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उसके बाद वे अकादमी के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से मिले, जिसके बाद 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों ने प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।
बतादें कि प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए शहर में पुलिस फोर्स बढा दी गयी है। शहर के चौक चौराहों से लेकर अकादमी क्षेत्र के आसपास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान रात भर पैहरा देंगे, हंलाकि आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा आईटीबीपी और एसपीजी के अधीन है, लेकिन बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासनिक अमला कडी़ नजर रखे हुए हैं।
इसके बाद पीएम मोदी ने प्रशिक्षु आइएएस और फैकल्टी मेंबर्स के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने प्रशिक्षु ट्रेनी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। शाम को पीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह प्रधानमंत्री ट्रेनी अधिकारियों और केवि के छात्रों के साथ योग करेंगे और इसके बाद वह नए हॉस्टल भवन और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का शुभारंभ करेंगे। बाद में वह अकादमी ज्ञान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेंगें। उसके बाद वह ट्रेनी आइएएस प्रशिक्षुओं को संबोधित कर दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इसके बाद पीएम मोदी ने प्रशिक्षु आइएएस और फैकल्टी मेंबर्स के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने प्रशिक्षु ट्रेनी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। शाम को पीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह प्रधानमंत्री ट्रेनी अधिकारियों और केवि के छात्रों के साथ योग करेंगे और इसके बाद वह नए हॉस्टल भवन और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का शुभारंभ करेंगे। बाद में वह अकादमी ज्ञान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेंगें। उसके बाद वह ट्रेनी आइएएस प्रशिक्षुओं को संबोधित कर दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इससे पूर्व आज दोपहर करीब डेढ़ बजे सेना के विशेष विमान से पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ
केके पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद
अग्रवाल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, विधायक हरबंश कपूर व अन्य लोगों
ने स्वागत किया।
इसके बाद उनके हेलीकॉप्टर ने मसूरी के लिए उड़ान भरा। करीब 20 मिनट बाद उनका हेलीकॉप्टर एलबीएसएनए के पोलो ग्राउंड पर उतरा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours