देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा के तत्वावधान सात दिवसीय गढ़ कौथिग उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ सांस्कृतिक सदभावना रैली के साथ हुआ। रैली में जौनसारी, गढवाली, जम्मू कश्मीर के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए चल रहे थे।
सांस्कृतिक सद्भावना रैली में शामिल कलाकार। |
रैली गांधी पार्क से घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला, आढत बाजार, प्रिंस चैक, गांधी रोड, लैंसडाउन चैक होते हुए परेड ग्राउंड में पहुंचकर संपन्न हुई। वहां पर डीजीपी अनिल के रतूडी ने वहां पर होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभा के सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने कहा कि 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से विज्ञान मेले का उदघाटन और साथ साथ थडया, चैफला और मांगल गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और शाम को पुनः उत्तराखंड के लोकनृत्यों का प्रदर्शन होगा। 27 अक्टूबर को छात्र छात्राओं की समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और शाम को लोकगीत प्रतियोगिता का फाइनल होगा जिसमें गढवाल के विभिन्न जिलों से प्रथम एवं सेमीफाइनल राउंड में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों का फाइनल होगा। 28 अक्टूबर को प्रातः स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी और शाम को गढवाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 29 अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे से कमल व्यूह नाटक का मंचन होगा और जोशीमठ से आये हुए कलाकारों द्वारा शाम के समय लोकगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गायक गलाकार बसंती बिष्ट, प्रीतम भरतवाण, संगीता ढौढियाल, किशन महिपाल, कल्पना चैहान, हीरा सिंह राणा, महेन्द्र चैहान, अनिल बिष्ट अपना प्रदर्शन करेंगें। उनका कहना है कि 30 अक्टूबर को प्रातः पुरूषों व महिलाओं की वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और रात्रि बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ध्यैय पर आधारित नाटक कमली एवं लोकनाटय रम्माण की प्रस्तुति भी दी जायेगी और 31 अक्टूबर को समापन समारोह के दिन प्रातः 11 बजे से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और शाम को सम्मान कार्यक्रम के साथ डिग्री कालेजों के छात्र छात्राअें की लोकनृत्य प्रतियोगिता और लोकवाद्यों की प्रस्तुति होगी और समापन पर भैलो का प्रदर्शन होगा। इस मौके पर अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव रमेन्द्र कोटनाला, पंडित उदयशंकर भटट, अजय जोशी, मदन मोहन डुकलान, संगीता ढौढियाल, गजेन्द्र भंडारी, सुलोचना भटट, संतोष गैरोला, वीरेन्द्र असवाल, खुशहाल सिंह बिष्ट, चन्द्र दत्त सुयाल, सूर्यप्रकाश भटट, पुष्पा नेगी, द्वारिका बिष्ट, कुलानंद घनशाला आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours