रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। बद्री-केदार मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, तीर्थ पुरोहित और श्रद्धालुओं ने रात्रिभर नृत्य कर दीवाली का त्यौहार मनाया। केदारपुरी जहां मोमबत्ती और दियों की रोशनी में जगमगाई, वहीं स्थानीय आलू, मूली, राई की पकोड़ियों और चैलाई के व्यजंन परोसे गये। जबकि जवानों की भजन-कीर्तन संध्या में भाजपा नेता देर रात तक थिरकते रहे।
दीपावली पर्व पर ढोल बजाते मंदिर समिति के सीओ बीडी सिंह |
बाबा केदार के धाम में कड़ाके की ठण्ड के बीच तैनात पुलिस, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने दीपावली के त्यौहार को मनाया। पुलिस टीम द्वारा स्थापित ब्रह्म वाटिका को भी फूल मालाओं और बिजली की लड़ियों से जगमगाया गया। रात्रि को पूरी केदारपुरी का दृश्य आम दिनों की अपेक्षा बिलकुल अलग अंदाज में था। चारों ओर दिये और मोमबत्तियों की रोशनी से पूरी केदारपुरी अच्छादित की गई। वहीं पकवान भी केदारपुरी में उत्पादित सब्जियों से बनाये गये। पुलिस द्वारा केदारनाथ धाम में आलू, मूली और राई उगाई गई है और इसी से पकोड़ियां, सब्जी बनाई गई। जबकि चैलाई के लड्डू भी परोसे गये। रात्रि के समय सभी मिलकर भजन कीर्तन के साथ नृत्य करते रहे, जिससे केदारपुरी का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने ढोल को बजाया तो सभी झूमने पर मजबूर हो गये। यहां तक की राज्य मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र अंथवाल भी गढ़वाली गानों और ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य करने में लगे रहे। देर रात इन्हें नृत्य करते हुए देखा गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours