- सड़क की मांग रही अधूरी, केडीए को लेकर भी नहीं हुई कोई चर्चा
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरी बार केदारनाथ दौरा तीर्थ पुरोहित समाज और श्रद्धालुओं को मायूस कर गया। बड़ी उम्मीद से श्रद्धालु हजारों की संख्या में केदारपुरी पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार पीएम मोदी यहां के वांशिदों को सौगात देकर जायेंगे, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
केदार घाटी का दौरा पर पीएम मोदी |
पीएम एक बार फिर से केदारघाटी की जनता को निराश कर गये। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, कुबेरनाथ पोस्ती, दीनानाथ वाजपेई, राजकुमार तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगराण, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती, श्रीनिवास पोस्ती, प्रवीन तिवारी ने कहा कि दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारपुरी पहुंचे। उनके आगमन से जनता में काफी उत्साह था। उम्मीद जताई जा रही थी कि मोदी गौरीकुंड से केदारनाथ सड़क की मांग को पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इसके अलावा केदारनाथ विकास प्राधिकरण को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि पीएम के दीदार को लेकर दो दिनों से श्रद्धालु केदारपुरी में रूके हुए थे और उनकी सिर्फ एक ही इच्छा थी कि केदारनाथ को सड़क मार्ग से जोड़ा जाय, लेकिन उनका सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया। इससे पहले रोप-वे की घोषणा भी की जा चुकी है, मगर आज तक रोप-वे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीएम आगमन से रोप-वे को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन सबकुछ धरा का धरा रह गया। कहा कि मोदी का दौरे से जनता में मायूसी छाई हुई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours