देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकान्त धस्माना के ईसी रोड़ स्थित कार्यालय में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़ा गया लूट का आरोपी। |
बीती 15 अक्टूबर को सुबह लगभग 7.30 बजे प्रातः कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना के ईसी रोड स्थित कार्यालय में घुसकर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनके दो नौकरों धर्मेन्द्र प्रसाद व उसके भाई को बाँधकर सूर्यकान्त धस्माना के दराज से बीस हजार रुपये तथा उनके नौकर के जेवरात लूट लिए थे। एसपी सिटी प्रदीप राय ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस पी सिटी व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृव्व में टीमों का गठन किया गया था। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान आस-पास के कैमरे व लोगों से की गई गहन पूछताछ से एक वाहन यूके-07टी-9585 सफेद सैन्ट्रो से बदमाशों का भागना पाया गया। जिसके मालिक सूरज रावत निवासी डाकरा कैन्ट देहरादून का होना पाया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्हांेने बताया कि उपरोक्त वाहन सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को बेचा जा चुका है। जब उनसे सुरेन्द्र नामक व्यक्ति के घर की जानकारी की गई तो उनके द्वारा दिये गये पते पर सुरेन्द्र नामक व्यक्ति का रहना नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मखबिर व सर्विलांस के माध्यम से सुरेन्द्र नामक व्यक्ति का अमरोहा में
रहना पाया गया और वहाँ जाकर पुलिस टीम ने जानकारी की तो पता चला कि आजकल सुरेन्द्र कुछ बदमाशों के साथ रहकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है तथा घटना में सेन्ट्रो कार यूके-07टी-9585 का प्रयोग करता है। समय 3.15 बजे मुखबिर की सूचना पर सुरेन्द्र को तीनपानी नेपाली फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार सफेद रंग नं0 यूके 07 टी 9585 व लूटे गये रुपयों में से अभियुक्त के हिस्से के 5000 रु0 बरामद हुये। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले सूर्यकान्त धस्माना के यहाँ प्लम्बर का काम करता था। धस्माना काफी पैसे वाला व्यक्ति है और वह आजकल आर्थिक रुप से परेशान चल रहा था तो उसने आरिफ उर्फ मस्तकीम निवासी बिजनौर, फईम निवासी अमरोहा तथा मिनुत निवासी बिजनौर के साथ मिलकर धस्माना के यहाँ लूट का प्लान बनाया। घटना के दिन वह दूसरी गली में तीनों के साथ मिलकर धस्माना की गली में तीनों के साथ कार से आया जहाँ वह कार में बैठा रहा। तथा उपरोक्त तीनों बदमाश प्लान के मुतबिक धस्माना के ऑफिस में घुसे और लूटपाट करके वापस आ गये। लूट में 20,000 रुपये, एक चैन, दो अंगुठी, एक जोड़ी टाँप्स, एक मांगटीका व चांदी का सिक्का मिला था, जिसमें मेरे हिस्से में आठ हजार रुपये व एक चांदी का सिक्का आया था। सुरेन्द््र पुत्र रामकिशोर निवासी पिलक सराय थाना अमरोहा जिला जे0पी0 नगर उ0प्र0, आरिफ मिस्त्री उर्फ मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी बड़ापुर बिजनौर, फईम पुत्र नसीम निवासी तलवारसा थाना अमरोहानगर ,अमरोहा जे0पी0 नगर उ0प्र0, मिनुत पुत्र नवबहार निवासी दृग्राम भारेगी थाना नगीना बिजनौर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा। इन पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम में यशपाल सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, वरिष्ठ उ0नि0 देवेन्द्र सिंह रावत, उ0नि0 रफत अली- चैकी प्रभारी नालापानी, उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा चैकी प्रभारी करनपुर, उ0नि0 कुलदीप पन्त, उ0नि0 महाबीर सिंह, का0 कवि शर्मा, हरीश चन्द्र, सौरभ बालिया शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours