मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: लक्ष्मणपुरी स्थित गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के बंन्द होने की सूचना पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ स्कूल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। 22 सालो से संचालित हो रहे स्कूल के एकाएक बंन्द होने की सूचना पर अभिभावकों का पारा गर्म हो गया, जिसको लेकर स्कुल पहुचे लेागो ने आक्रोश व्यक्त किया और यथावत स्कुल के संचालन की बात रखने की मांग की है।
प्रदर्शन करते अभिभावक |
सोमवार को स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रर्दशन किया।अभिभावकों का कहना था कि इस फैसले से वहा अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट हो जायेगा।
इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल एससी डोभाल ने बताया कि विगत कुछ माह पूर्व दिल्ली के गुरूरामराय स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्ववारा भी स्कूल के छात्रों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन निर्धारित की गयी थी, जिनमें स्कूल परिसर के चारों ओर सुरक्षा दिवार लगाना, सीसीटीवी कैमरे लगाने, बच्चों से मिलने वालों की जांच करवाना सहित अन्य निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि स्कूल के कुछ हिस्से में अवैध कब्जे और कुछ पुराने किरायेदार रह रहे हैं। वहीं स्कूल का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, इसी को देखते हुए मैनेजमैंट ने स्कूल को आगामी सत्र में फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है। डोभाल ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में लगभग 120 बच्चे अध्ययनरत है और स्कूल एक से आठवी क्लास तक संचालित किया जाता है।
वहीं अभिभावक उषा देवी का कहना है कि मसूरी में पिछले बाइस सालों से संचालित लंढौर लक्ष्मणपुरी में स्वर्गीय महाराज इद्रेश चरणदास की प्रेरणा के बाद संचालित किया जा रहा है,जिससे शहर के मध्यमवर्गीय लोगों के बच्चे पढाई करते हैं,मैनेंजमैंट द्ववारा लिये गये फैसले से यहां अध्ययरत बच्चों का भविष्य चैपट हो गया है। उन्होंने कहा कि इस सबंध में सभी अभिभावक शीघ्र ही स्कूल मैंनेजमैंट से मुलाकात करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में शांति, रितु, प्रतीमा, कोमल, राजकुमार, जानकी, उमेश कुमार सहित बडी संख्या में अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours