धन तेरस पर की लोगों ने जमकर खरीददारी।
मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। पर्यटन नगरी मसूरी में शहर के एतिहासिक लंढौर बाजार में दीपोत्सव की पूर्व संध्या,धन तेरस पर जीएसटी का असर लोगों की जेब पर भारी पड़ता दिखा, व्यापारियों के मुताबिक व्यवसाय में इस कारण आंशिक नुकसान अवश्य हुआ है। हालाँकि बावजूद इसके दीपोत्सव को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया है और स्थानीय लोगो ने दीपावली पर्व पर जरूरी खरीददारी की है।
मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। पर्यटन नगरी मसूरी में शहर के एतिहासिक लंढौर बाजार में दीपोत्सव की पूर्व संध्या,धन तेरस पर जीएसटी का असर लोगों की जेब पर भारी पड़ता दिखा, व्यापारियों के मुताबिक व्यवसाय में इस कारण आंशिक नुकसान अवश्य हुआ है। हालाँकि बावजूद इसके दीपोत्सव को लेकर लोगो में उत्साह देखा गया है और स्थानीय लोगो ने दीपावली पर्व पर जरूरी खरीददारी की है।
बाजार में रौनक रही फीकी |
मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर स्थानीय निवासियों द्वारा एतिहासिक लंढौर बाजार में दीपावली पर्व की रौनक कुछ खास नहीं रही, व्यापारियों के मुताबिक़ लोगों ने खासकर बर्तन और अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी जरूर की है, लेकिन केंद्र सरकार द्वरा जीएसटी के कारण कारोबारियों को अपने व्यवसाय में आंशिक नुकसान उठाना पडा़ है। वहीं इसका प्रभाव इस दिपावली पर भी देखा गया है।
स्थानीय दुकानदारो की माने तो इस बार चाइनिंज सामान और पटाखों का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया है और स्वदेश सामान की बिक्री की जा रही है। ज्वैलर्स प्रवीण पंवार ने बताया कि जीएसटी लगने के बाद पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर कारोबार में 50 फीसदी कमी आयी है।
वहीं पटाखा व्यापारी बृजेश चड्ढा के मुताबिक जीएसटी लागू होने से दीपावली पर कारोबार में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आयी है।
अग्निशमन अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि शहर में पटाखों की ब्रिक्री के लिए लंढौर बाजार में दस और अन्य जगहों पर बीस लाईसेंस जारी किये गये हैं, बगैर लाईसेंस पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कडी़ कार्यवाही की जायेगी। दीपावली के दिन शहर में दो फायर वाहन तैनात रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours