प्रदेश के बेरोजगारों की पारदर्शी नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबंध: वित्त मंत्री प्रकाश पंत
मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो । मानव भारती इंटरनेशल स्कूल का 76वां स्थापना दिवस बडे धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर खूब तालियां बटोरी।शनिवार मानव भारती इंटरनेशल स्कूल के स्थापना दिवस का शुभारंभ वित्त मंत्री प्रकाश पंत और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना के साथ हुई। जिसमे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कर सबका मन मोह लिया।
शराब के ओवर रेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओवर रेट बेचने वालों के खिलाफ पांच हजार से लेकर दो लाख तक का चालान सुनिश्चित किया गया है और उसके बाद भी ओवर रेट की शिकायतें मिलती हैं तो सम्बंधित शराब की दुकान का लाईसंस निरस्त किया जायेगा और भविष्य मे भी उसके नाम पर कोई ठेका आवंटित नहीं किया जायेगा।
पन्त ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी में अभी तक १३०० चालान कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उतराखंड में 43 ब्रांड बेची जा रही हैं। और जो हरदा पहले चला करती थी, वो पिछले छः माह के साढे सोलह हजार पेटियों से साढे चार हजार पेटियों तक सिमट कर रह गयी है। उन्होंने बताया कि पहले शराब की पांच सौ छब्बीस दुकाने थी, जो अब घटकर पांच सौ छ: रह गयी हैँ, और भविष्य में और भी कम रह जायेंगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि उतराखंड पहला ऐसा प्रदेश है, जिसने सातवें वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार अपने आय के संसाधनों में वृद्धि करने का प्रयास कर रही है और इस वित्तीय वर्ष में १५५७ करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर शांति देवी, प्रिंसिपल मंजरी बख्शी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, कैंट उपाध्यक्ष महेश चंद, सभासद पुष्पा पडियार, पालिका सभासद शशि रावत, जसबीर कौर, वीरन्द्र पंवार, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, मीरा सकलानी, राकेश भटट, आशीष उनियाल, ललित वर्मा, सहित अभिभावक और स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours