मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। नगर पालिका द्वारा 25 से 30 अक्टूबर तक होने वाले छः दिवसीय शरदोत्सव का विभिन्न मनमोहक झांकियों के साथ आगाज हो गया है। सर्वे मैदान से गांधी चौक तक मनमोहक झांकियां पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इसके पश्चात् मसूरी शरदोत्सव 2017 का मुख्य अतिथि आईटीएम के निदेशक व पालिकाध्यक्ष ने गुब्बारे उडाकर शुभारंभ किया।
मसूरी शरदोत्सव 2017 के उद्घाटन के अवसर पर सर्वे मैदान से लंढौर, मॉल रोड होते किताबघर तक पारम्परिक बाद्य यंत्रों के साथ निकली मनमोहक रंगबिरंगी झांकियों ने पर्यटकों व स्थानीय लोगो को आकर्षित किया। इस मौके पर जगह जगह लोगो द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शरदोत्सव की झांकियों मे विभिन्न स्कूलों के बच्चो के साथ ही स्थानीय संस्कृतिक कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान गढ़वाली, जौनपूरी, जौनसारी, कुमाउनी, पंजाबी और तिब्बति कलाकारों ने जगह जगह पर अपनी कला का प्रर्दशन कर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगेा का भरपूर मनोंरंजन किया। वही झाकी के माध्यम से पर्यावरण, नशा व भ्रूण हत्याा के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोद्योगिक प्रबंन्धन संस्थान के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि शरदोत्सव का मसूरी के लिए एक एतिहासिक महत्व है, जिसको जिंन्दा रखना मसूरीवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि अपनी पहचान खो रहे मसूरी के एतिहासिक शरदोत्सव को नगर पालिका ने इस बार फिर से शुरू करके सराहनीय काम किया है।
वहीँ नगर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिह मल्ल ने पालिकाबोर्ड और शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शरदोत्सव पर्यटको को हमारी लोक संस्कृति से रूबरू करवाता है, इसलिए जरूरी था कि सबके सहयोग से नगर पालिका द्वारा अपने इस सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने के लिए शरदोत्सव को फिर से शुरू करने का प्रयास किया गया है। और इस संजोये रखना हम सभी शहरवासियों का कर्तव्य है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, सभासद जसवीर कौर, विनोद सेमवाल, रमेश भंडारी, बीरेन्द्र पंवार, शशि रावत, बीना पंवार, रामी देवी, कुलदीप रावत, शिवानी भारती, कैंट सभासद सुशील अग्रवाल, पूर्व सभासद सुभाषिनी बर्त्वाल, भरोसी रावत, सुनील चौहान, डीपी भंडारी, जावेद खान, हीरा वैष्य, सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षिकाए मौजुद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours