मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विशेष विमान से मसूरी पहुंचेंगे, इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंजाम किये गये हैं। पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर राज्य पुलिस एजेंसियों के साथ ही खुफिया एजेंसियों, केंद्रीय अद्धसैनिक बलों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है। एसपीजी की टीम ने एलबीएस अकादमी को पूरी तरह से अपनी निगरानी में रखा है। प्रशासन ने बुधवार को जौलीग्रांट ईयर पोर्ट और देहरादून से पोलोग्राउंड हैली पैड तक चार बार फुल फ्लीट रिहर्सल किया।


बता दें पीएम के दौरे को लेकर राज्य का पूरा प्रशासनिक अमला मसूरी में ही डटा हुआ है। पूरा पोलोग्राउंड छावनी में तब्दील हो चुका है। बुधवार को जिलाधिकारी एएस मुरूगेशन, एडीजी लॉ एंड ऑडर अशोक कुमार, डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मसूरी पहुंचकर एलबीएस अकादमी और पोलोग्राउंड हैली पैड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी कार्यों को अंतिम रूप देने के कडे़ निर्देश दिये हैं। 

छावनी में तब्दील हुआ पूरा क्षेत्र 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टुबर को दोपहर दो बजे पोलाग्राउंड हैली पैड पहुंचेंगे। जहां पर अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी और अन्य गणमान्य लोग उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। दो बजकर दस मिनट में प्रधानमंत्री एलबीएस अकादमी पहुंचेंगे। जहां वे 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो देंगे, और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात पीएम कालिंदी गेस्ट हाउस और सरदार पटेल सभागार में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों से बात करेंगे।  वहीं शाम को प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा आयेाजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष का लुफ्त लेंगे। वहीं रात्रि अधिकारियों के साथ रात्री भोज करने के बाद रात्री विश्राम भी आकदमी में ही करेंगे। वहीं 27 अक्टुबर को छ: बजे पीएम मोदी प्रशिक्षु अधिकारियों और केवी के छात्र-छात्राओं के साथ योगा क्लास लेंगे, उसके बाद घुडसवारी भी करेंगे। साढे नौ बजे नए ऑडिटोरिम का शिलांन्यास करेंगे। पीएम हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखेंगे। इसके बाद चितंन निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। वहीं 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 बजे तक पीएम संर्पूणानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर एलबीएस अकादमी और हैप्पी वैली तक चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर अकादमी में भी खास कार्यक्रम रखे गये हैं। पीएम की मेहमान नवाजी के लिए अधिकारी और कर्मचारी भी पलक पांवडे बिछाये हुए हैं। इस मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours