नई दिल्ली: 'धनतेरस' पर विदेशों में कमजोरी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 140 रुपये टूटकर 30,710 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से विदेशों में सर्राफा मांग प्रभावित होने से दाम में गिरावट देखी गई, जिससे मुख्यत: यहां सोने में गिरावट रही. फुटकर विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली के बावजूद चांदी की कीमत 400 रुपये घटकर 41,000 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.45 प्रतिशत घटकर 1,288.70 डॉलर प्रति औंस रह गई जबकि चांदी 0.64 प्रतिशत घटकर 17.09 डॉलर प्रति औंस रह गई. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 140 .. 140 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,710 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 30,560 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर रहा. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि दैनिक आधार पर बिक्री में 20 प्रतिशत की तेजी आई जहां लोगों ने निवेश के लिए सोने की खरीद की। बिक्री के दिन के उत्तरार्द्ध में बढ़ने की उम्मीद है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours