पटना, सनाउल हक़ चंचल-
सहरसा में फेसबुक पर विवादित फोटो पोस्ट किए जाने से आक्रोशित लोगों ने आरोपी को बुरी तरह से पीट पुलिस के हवाले कर दिया।
फेसबुक पर विवादित फोटो पोस्ट किए जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को शहर के थाना चौक सहित बाजार को बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट रोड, थाना चौक और शंकर चौक पर टायर जलाकर विरोध जताया। गुस्साए लोगों ने शहर के हकपाड़ा निवासी गुलशेर अली को कोर्ट ले जाने के क्रम में पुलिस गाड़ी पर भी पथराव किया। कोर्ट में हाजिर कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। प्रदर्शनकारियों को सदर एसडीओ सौरभ जोरवाल, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास और थानाध्यक्ष भाई भरत ने समझाकर शांत कराया।
बाद में छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा और आलोक रंजन ने सदर एसडीओ के साथ घूम-घूमकर लोगों को समझाते हुए बाजार खुलवाया। बाजार करीब चार घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। फेसबुक पर विवादित पोस्ट देख सुबह नौ बजे ही पहले लोगों ने पोस्ट करनेवाले युवक की कचहरी रेलवे ढाला स्थित गैस की दुकान से पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों की भीड़ थाना गेट पर प्रदर्शन करने लगी जिसे देख भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया। प्रदर्शन में भाजपा, विहिप, एबीवीपी, एनएसयूआई, कांग्रेस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व लोग शामिल थे। हालऋंकि, जब आरोपी युवक को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गयी। लोग आरोपी को भीड़ के हवाले कर उसे फांसी देने की मांग कर रहे थे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विन्दुसार मंडल के प्रतिवेदन पर अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में हकपाड़ा के युवक गुलशेर अली के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours