भूषण कुमार/समस्तीपुर
दलसिंहसराय शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दो-तीन दिनों से रूक-रूक कर वर्षा हो रही थी पर आज 30 मिनट तक जम कर बारिश हुई ।
जहां लोगों को गर्मी एवं कड़ाके की धूप से राहत मिली ही है वहीं किसानों के खेतों में सूख रही फसलों में भी जान आ रही है. वर्षा के कारण तापमान में भारी गिरावट आयी है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि 5 जुलाई तक उत्तर बिहार के प्रायः सभी जिलों मे काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
वर्षा के कारण जल जमाव की भी समस्या उत्पन्न होती नज़र आ रही है ।जगह जगह सड़कों पर तालाब नज़र आते है गली मोहल्ले में नाली की व्यवस्था होते हुये भी जल जमाव से शहरवासी परेशान है ।ऐसे मे नगर पंचायत कॊ चाहिये कि हर नाले की सफाई सही तरीके से कराये नही तो आने वाले दिनो मे और भयानक स्थिति हो जायेगी ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours