खगड़िया संवादाता
खगड़िया : इन दिनों जिले में शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रही है आज चौथे दिन भी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बताते चले कि बीते शुक्रवार को थाना रोड स्थित कब्रिस्तान से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली थी वही शनिवार को अलौली थाना अंतर्गत एक ऑटो से शराब बरामद किया वही रविवार को मानसी थाना अंतर्गत एक कार से पुलिस को दो कार्टुन शराब बरामद हुआ और आज चौथे दिन
पसराहा पुलिस ने पसराहा थाना के गांधीनगर पसराहा फ़ूदकीचक मार्ग के बगीचा से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार कार्टून शराब बरामद किया। जिसमे रॉयल स्टेज हरियाणा ब्रांड की 750 एम.एल का 34 बोतल, 375 एम.एल का 24 बोतल सामिल है। वही ए.एस.आई. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शराब माफिया गांव के बगल के बगीचे में शराब को छुपा कर शराब का कारोबार करते थे,पसराहा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।
खगड़िया : इन दिनों जिले में शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नही ले रही है आज चौथे दिन भी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बताते चले कि बीते शुक्रवार को थाना रोड स्थित कब्रिस्तान से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली थी वही शनिवार को अलौली थाना अंतर्गत एक ऑटो से शराब बरामद किया वही रविवार को मानसी थाना अंतर्गत एक कार से पुलिस को दो कार्टुन शराब बरामद हुआ और आज चौथे दिन
पसराहा पुलिस ने पसराहा थाना के गांधीनगर पसराहा फ़ूदकीचक मार्ग के बगीचा से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार कार्टून शराब बरामद किया। जिसमे रॉयल स्टेज हरियाणा ब्रांड की 750 एम.एल का 34 बोतल, 375 एम.एल का 24 बोतल सामिल है। वही ए.एस.आई. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शराब माफिया गांव के बगल के बगीचे में शराब को छुपा कर शराब का कारोबार करते थे,पसराहा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours