रामगढ़वा/मुकेश कुमार
पूर्वी चंपारण:-रक्सौल थाना क्षेत्र के माई स्थान के पास स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कुल में सोमवार करीब 11बजे दिन में दिनदहाड़े अज्ञात आपराधियों के समुह में हमला बोलते हुऐ अंधाधुंध फायरिंग की।यह घटना स्कुल गेट के पास घटित हुई।आपराधियों ने गोलीबारी में स्कुल के डाईबर-रामनारायण यादव व मुख्य गेट के गाडँ-ध्रुनारायण गिरी को गोली लगी,जिसमें डाईबर को गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया,जिसके उपचार के लिए डंकन अस्पताल में भत्ती कराया गया है।आपराधियों द्बारा गोली चलाने पर स्कुल बस के शीशे फुट गये।सुत्रो ने बताया कि आपराधी दो बाईक उजला रंग के आपाछी बाईक पर सवार थे,जिसमें दो बाईक चला रहे थे,दो बाईक फायरिंग कर रहे थे।दावा किया जा रहा है कि आपराधी आधुनिक हथियार से लैस थे।इस घटना का खुलासा नही हो सका है।इस घटना में अफरा तरफी मच गयी,जिसमें अभिभावक को सूचना मिलने से परेशानी हो गयी।स्कूल प्रबंधक-देवेश पाण्डेय ने इसकी सूचना पर डीएसपी-राकेश कुमार व इस्पेक्टर-उग्रनाथ झा ने घटना अस्थल की जानकारी ली और पुलिस बल कैम्प को घेरे में लिया,बोडँर अलर्ट जारी कर दिया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours