भूषण कुमार/समस्तीपुर
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने आज सोमवार को शराब के नशे में धुत तीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान सुमित कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता अरुण कुमार गुप्ता ग्राम भगवानपुर चकसेखु, विजय कुमार साह उम्र 52 वर्ष पिता स्व.वाशुदेव साह लहरिया बाजार एवं ब्रजेश कुमार 30 वर्ष पिता शिवचन्द्र प्रसाद यादव जलालपुर पटोरी के रूप में की गई हैं।

कहा जाता हैं कि रामाश्रय नगर स्थित शंकर होटल के पास से शराब के नशे में डगमगाते हुए देखकर संध्या गस्ती में निकली पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया हैं कि नशे की जाँच के लिये अनुमण्डल अस्पताल भेजा गया। जहाँ ब्रेथ एनालाइजर, ब्लड सेंपल इत्यादि की सुविधा न होने के कारण स्मेल की क्लिनिकल जाँच की गयी परन्तु स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

बताते चले कि अनुमण्डल अस्पताल की इस जाँच से असंतुष्ट पुलिस थाने मे उपलब्ध ब्रेथ एनालाइजर के जानकार के अभाव मे जाँच नहीं करा सकी।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल के पुलिस निरीक्षक से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार किया।शहर में चर्चा हैं कि इस मामले में पुलिस एवं पैरवीकार की गुफ्तगू के फलस्वरूप रफा-दफा के मूड में हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours