टिहरी गढ़वाल: मसूरी आज तक संवाददाता (वीरेंद्र वर्मा) पिछड़ी अनसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति नैनबाग की ओर से 32वां शरदोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें दूसरे दिन शनिवार को सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के खेल मैदान में 32वां शरदोत्सव का दुसरे दिन के खेलकूद कब्बड़ी में प्रतियोगिता में नैनबाग व दिल्ली स्टेडियम के बीच हुवा जिसमें नैनबाग विजयी रहा। वॉलीवाल में चम्पावत व पिथोरागढ़ के बीच जिसमे पिथोरागढ़ विजयी रहा। बालिका वॉलीवाल में देहरादून व उधम सिंह नगर के बीच हुवा जिसमे देहरादून की विजयी रही। 

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व राज्यसभा सांसद महेन्द्र मेहरा पहुँचे। जिनके द्वारा समारोह  का उद्‌घाटन किया।समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि से आग्रह किया कि दिल्ली यमनोत्री मार्ग को हर्पटपुर से बड़कोट बैड़ तक आल वैदर रोड़ से जोड़ा जाये। जिससे क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके। राज्य सभा सांसद ने अपने उद्‌वोदन में कहा कि इन  जौनसार ,जौनपुर व रंवाई  संस्कृति की अलग पहचान है। व कहा कि मैं आल वैदर रोड का मामला जरूर संसद मे उठाऊंगा। व रा० इ० का० नैनबाग में फर्नीचर के लिए पाँच लाख की घोषणा की। सामारोह में राज्यसभा सांसद महेन्द्र मेहरा ने समिति की इस सुन्दर आयोजन के लिए प्रशंसा की और सांस्कृतिक मंच व पंचायती भवन निर्माण हेतु छः लाख की घोषणा  की।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, सचिव प्रदीप कवि संयोजक दिनेश कैंतुरा ,संचालक दर्शन लाल नौटियाल ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, कांग्रेस कमेटी के पीसीसी मेंबर कुँवर सिंह चौहान, जयपाल राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत मोहनलाल निराला, सोबन सिंह रावत, विक्रम सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, सरदार  सिंह राणा, चमन लाल,शूरवीर सिंह, खजान सिंह ,बचन सिंह,नरेंद्र सिंह ,राहुल पंवार ,मनोज पंवार  गीताराम बिजल्वाण ,गंभीर सिंह, अजीत पंवार, राजेन्द्र चौहान, सुभाष वोनियाल, महाबीर शाह,आदि मौजूद थे। समारोह में रा०इ०का० नैनबाग व देवाँशी स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा का सुन्दर प्रदर्शन किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours