ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास ने कहा कि यूकेडी प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ भाग लेगी। 
पत्रकार वार्ता के दौरान यूकेडी नेता पंकज व्यास।
यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनता अब अच्छी तरह समझ चुकी है कि राष्ट्रीय पार्टियों ने बारी-बारी से सत्तासीन होकर प्रदेश का शोषण करने के साथ अभी तक प्रदेश में विकास के लिए कोई भी रोड मैप तैयार नहीं किया है। वर्तमान में डबल इंजन की सरकार की गति अपने आप ही रिवर्स गेर पर आ गई है। सभी विकास कार्य अब पूरी तरह से ठप्प हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कल सोमवार को कोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल महारैली करेगा। इसका उद्देश्य जो क्षेत्र नगरपालिकाओं में मिलने का विरोध कर रहे हैं, उनका समर्थन करना है। इस मौके पर यूकेडी के गढ़वाल मंडल युवा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की नाक के तले भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सरकार सो रही है। पत्रकार वार्ता में बीडी शर्मा, तीरथ सिंह राय, केंद्रीय संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी, प्रचार मंत्री सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours