मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो । प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश के सभी 92 निकायों को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों का लाभ दिये जाने का शासनादेश जारी होने के बाद निकाय कर्मियों में खुशी की लहर है।


इस संबंध  में नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री महावीर राणा ने कहा कि इस निर्णय से सभी निकाय कर्मी लाभान्वित होंगे,इसके लिए निकाय कर्मचारी महासंघ उतराखंड एवं स्वच्छकार महासंघ ने शहरी विकास मंत्री का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूरन, रामअवतार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें वीरवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा कक्ष में नगर निकाय कर्मचारी महासंघ एवं स्वच्छकार कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में सभी नगर निकाय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिसके बाद निकाय कर्मियों में ख़ुशी की लहर है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours