मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जसवीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि दो सितंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल के कार्य को तीन माह के भीतर शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन तीन माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अस्पताल का कार्य जस का तस पड़ा हुआ है
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में गांधी चौक से लेकर शहीद स्थल तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीइस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरी घोषणाए कर जनता को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो सितम्बर को घोषणा की थी कि निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का कार्य तीन महीने के भीतर शुरू हो जाएगा, लेकिन तीन माह बाद भी सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य बंद पडा़ हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार विंटर लाइन कार्निवाल में लाखों रूपये रूपये खर्च करने जा रही है, अगर उन पैंसों को अस्पताल के निर्माण पर खर्च किया जाय तो यहां की जनता को अस्पताल के साथ ही स्वस्थ सुविधा मिल सकेगी। कौर ने कहा कि महिला कांग्रेस विंटर लाइन कार्निवाल का पुरजोर विरोध कर धरना प्रर्दशन करेगी और जरूरत पड़ने पर कार्निवाल स्थल के बाहर धरना देगी। वहीँ उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की त्रिवेंद सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है
वहीं पूर्व सभासद केदार चौहान ने महिला कांग्रेस द्वारा दिये गये एक दिवसीय धरने का समर्थन करते हुए कहा कि मसूरी में ज्वलंत समस्यायें बनी हुई है, जिनके निराकरण करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल का भी घोर विरोध किया जायेगा।

इस मौके पर पालिका सभासद अनुज गुप्ता, सीटू नेता सोवन पंवार, बैशाख सिंह, सुनीता सेमवाल, कौशल्या, राखी, उषा, मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकता मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours