नई दिल्ली. फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है. जिसमे आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर तथा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सहित पांच भारतीय महिलाएं जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल पहले स्थान पर हैं.
भारतीय मूल की पेप्सिको सीईओ इंदिरा नूई 11वें पायदान पर हैं. भारतीयों की लिस्ट में सबसे शक्तिशाली चंदा कोचर हैं, जिन्हें सूची में 32वें पायदान मिला है. खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा का नाम पहली बार विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुआ है. सूची में हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन शोभना भरतिया 92वें और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 97वें स्थान पर हैं. प्रियंका चोपड़ा पहली ऐसी बॉलीवुड एक्टर भी हैं, जो अमेरिकन ड्रामा सीरीज में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इतना ही नहीं वे दुनिया में हाईएस्ट पेड टेलिविजन एक्ट्रेस भी हैं. लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा 57वें पायदान पर हैं. बायोकॉन की एमडी और चेयरमैन किरन मजुमदार शॉ ने 71वें स्थान पर जगह बनाई है. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भारतीय को 92वीं रैंक मिली है.
भारतीय मूल की पेप्सिको सीईओ इंदिरा नूई 11वें पायदान पर हैं. भारतीयों की लिस्ट में सबसे शक्तिशाली चंदा कोचर हैं, जिन्हें सूची में 32वें पायदान मिला है. खास बात ये है कि प्रियंका चोपड़ा का नाम पहली बार विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुआ है. सूची में हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन शोभना भरतिया 92वें और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 97वें स्थान पर हैं. प्रियंका चोपड़ा पहली ऐसी बॉलीवुड एक्टर भी हैं, जो अमेरिकन ड्रामा सीरीज में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इतना ही नहीं वे दुनिया में हाईएस्ट पेड टेलिविजन एक्ट्रेस भी हैं. लिस्ट में एचसीएल एंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा 57वें पायदान पर हैं. बायोकॉन की एमडी और चेयरमैन किरन मजुमदार शॉ ने 71वें स्थान पर जगह बनाई है. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन और एडिटोरियल डायरेक्टर शोभना भारतीय को 92वीं रैंक मिली है.
टॉप 10
1. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल
2. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे
3. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मेलिंडा गेट्स
4. फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग
5. जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बैरा
6. यूट्यूब की सीईओ सुजैन वजुस्की
7. फिडेल्टी इन्वेस्टमेंट की प्रेसिडेंट-सीईओ एबिगेल जॉन्सन
8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की डायरेक्टर क्रिस्टियन लेगार्ड
9. सैंटेंडर ग्रुप प्रमुख एना पैट्रीसिया बोटिन
10. आईबीएल सीईओ गिनी रोमेटी
1. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल
2. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे
3. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मेलिंडा गेट्स
4. फेसबुक की सीईओ शेरिल सैंडबर्ग
5. जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बैरा
6. यूट्यूब की सीईओ सुजैन वजुस्की
7. फिडेल्टी इन्वेस्टमेंट की प्रेसिडेंट-सीईओ एबिगेल जॉन्सन
8. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की डायरेक्टर क्रिस्टियन लेगार्ड
9. सैंटेंडर ग्रुप प्रमुख एना पैट्रीसिया बोटिन
10. आईबीएल सीईओ गिनी रोमेटी
Post A Comment:
0 comments so far,add yours