मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। सीटू से संबद्ध ट्रेड यूनियनों  ने पिक्चर पैलेस से  अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, रैली गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हुई रैली में आशा कार्यकत्रियो के अलावा भोजन माता कामगार यूनियन, होटल व स्कूलकर्मी  सम्मिलित रहे

आशाओं के समर्थन में रैली निकालते सीटू से सम्बद्ध यूनियने
गुरूवार को सीटू से संबद्ध ट्रेड यूनियनों ने  रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व सरकार को चेताया कि शीघ्र उनकी मांगो पर अमल नही किया गया, तो सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा
इस मौके पर उतराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की अध्यक्षा बीना रावत ने बताया कि 85दिनों से आंदोलनरत आशा कार्यकत्रियों से राज्य सरकार बात करने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि जब तक आशाओं को न्यनूतम वेतनमान, बोनस का लाभ और राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जायेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीँ उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार धोकेबाज सरकार है, भाजपा नेताओं पर चुनाव में किये गये वादों की याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा नेता वादाखिलाफी के माहिर हैं और अब उनकी सरकार आशाओं की सुध नही ले रही है। जिसका जबाव आगामी सभी चुनावों में भाजपा को दिया जाएगा

वहीँ मांग की गयी कि भोजन माताओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर 8000 रूपये किया जाय
इस मौके पर कांग्रेस कमेठी के सदस्य व पूर्व पालिका सभासद केदार सिंह चौहान व सीटू नेता कमल भंडारी ने भी रैली में शामिल होकर आशाओं को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर केदार सिंह चौहान ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को भी अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति सभी सुविधायें दी जानी चाहिए, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि 85 दिनों से आशा माँ बहने सड़कों पर आन्दोलन कर रही है और सरकार उनसे बात करने को भी तैयार नहीं है, इससे लगता है कि भाजपा सरकार जनता की नही बल्कि शराब, खनन माफियाओं की सरकार है, जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है। 
रैली में होटल रैस्टोरेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोबन सिंह पंवार, बैशाख सिंह मिश्रवाण, राजेश रावत, विक्रम बलूड़ी, सुनिता सेमवाल, उषा, विनिता,शिवदेई, सीमा, कुशुम पंवार, विनिता रमोला, संगीता, रेणु,  अरविंद, हुकुम सिंह राणा सहित संघ से जुड़े कर्मचारी व बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रिया व भोजन माता मौजूद रही। 

वहीँ इससे पहले सीटू से संबंद्ध होटल रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मिनाक्षी पटवाल के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे न्यूनतम वेतनमान, एरियर भुगतान में की गयी कटौती वापस लेने, श्रम कानूनों का पालन करवाने, श्रमिकों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण करवाने आदि मांग की गयी है 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours