देहरादून। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) जिला कमेटी देहरादून द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों की शुरुआत आज लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज से हुई।
पुरस्कृत किए गए छात्र प्रमाणपत्र के साथ में। |
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला कमेटी सदस्य हिमांशु चैहान और विद्यालय के प्रथानाचार्य जयवीर सिंह ने लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज चावला चैक में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम-तुषार कक्षा-8, द्वितीय-किरण कक्षा-7 और तृतीय-निकिता कक्षा-8 रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम-प्रिया कश्यप कक्षा 8, द्वितीय-सोनिया कक्षा 7 और तृतीय-निशा वर्मा कक्षा 8 रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम-अंकित लोहिया कक्षा 10, द्वितीय-रितिक कुमार कक्षा 7 और तृतीय-चित्रा कक्षा 12 रहीं।
इस मौके पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्कूल इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 11 लोगों की कार्यकारिणी चुनी गई। अध्यक्ष-रिया, उपाध्यक्ष-अंकित, सचिव -चित्रा, सहसचिव-प्रिया को चुना गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours