टिहरी गढ़वाल: मसूरी आज तक संवाददाता, (वीरेंद्र वर्मा)। पर्यटक स्थल कैम्पटीफॉल के अंतर्गत बाईपास मोटर
मार्ग के पास उत्तराखण्ड सरकार व ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण को
लेकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और स्थलीय निरीक्षण कर नाप छाप कर रिपोर्ट तैयार की।
स्थलीय निरिक्षण करती राजस्व टीम |
गुरुवार को पर्यटक स्थल कैम्पटीफॉल के बाइपास मोटर
मार्ग पर कैम्पटी लेक रिसोर्ट पर अतिक्रमण को लेकर व्यापार मडल कैम्पटीफाल
ने अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी को मिला, और
उत्तराखण्ड में ग्राम पंचायत बँग्लो की काण्डी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण
हटाने की माँग की।
जिस पर आज धनोल्टी के तहसीलदार एन०के०भंडारी व राजस्व
उपनिरीक्षक पूरी टीम ने मोके पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जाँच पड़ताल के
साथ फीता लाकर बातचीत और व्यापार मण्डल और ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण बताए
जाने पर भूमि पर फीता लगाकर नाप छाप की है। इस मौके पर पुलिस थाना कैम्पटी
की टीम ग्राम पंचायत के सदस्प व व्यापार मण्डल के सभी सदस्य मौके पर मौजूद ।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत का कहना
है कि उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत की भूमि पर रिसोर्ट द्वारा अतिक्रमण किया
गया है। और उत्तराखण्ड सरकार और ग्राम पंचायत की भूमि से अवैध अतिक्रमण
हटाया जाने की माँग कर शासन प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
जाँच आधिकारी तहसीलदार एन०टी०भण्डारी ने कहा की मौके
पर सभी तथ्यों की जाँच कर नाप तोल कर फाइल तैयार कर ,शीघ्र ही उप
जिलाधिकारी धनोल्टी को को सौंप दी जाएगी । जिस पर पत्रावली की जाँच पड़ताल
के बाद ही अग्रिम कार्यवाही उप जिलाधिकारी द्वारा ही की जायेगी।
इस मौके पर कम पर कैम्पटी थानाध्यक्ष मनोज नेगी,
पुलिस चौकी नैनबाग के चौकी प्रभारी और जाँच अधिकारी नीरज रावत व पुलिस टीम
सहित कैम्पटीफॉल के व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत,पूर्व प्रधान
कमल सिंह रावत , पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल नौटियाल, कमलेश
नौटियाल,राजेंद्र नौटियाल, संजय रावत, योगेश नौटियाल, अजीत रावत, सुमन
नौटियाल, कमलेश नौटियाल,रमेश नौटियाल आदि उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours