अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही राज्य में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गयी है, भाजपा के खिलाफ विरोधी एक होते दिख रहे हैं. शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश समेत दूसरे युवा नेताओं को साथ आने का न्योता दिया है. ओबीसी एससी/एसटी एकता मंच के संयोजक अल्पेश ठाकोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने इन तीनों को कांग्रेस तरफ से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया.
सूत्रों के अनुसार अल्पेश ठाकोर 23 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. अल्पेश ने राहुल गांधी को गुजरात में 23 अक्टूबर को होने वाली 'जनादेश सम्मेलन' में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. अल्पेश ने बताया कि राहुल ने रैली में आने पर हामी भरी है.
सूत्रों के अनुसार अल्पेश, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल तीनों मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. बकौल अल्पेश पीएम नरेंद्र मोदी के सामने वे काफी छोटे लोग हैं. वे छोटी फुलझड़ी हैं, लेकिन कभी कभी छोटी फुलझड़ी बड़ा काम कर जाती है. सात साल से वह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. अल्पेश ने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में फैसला कांग्रेस पार्टी लेगी. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी घोषणा की है कि कांग्रेस ने शर्तें मानी तो समर्थन देने को तैयार हैं. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने यह भी कहा उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस उनकी बात मानेगी.
अब सबकी नजरें 23 अक्टूबर को ओबीसी एससी/एसटी एकता मंच के संयोजक अल्पेश ठाकोर की अहमदाबाद में होने वाली रैली पर भी है. इस रैली को 'जनादेश सम्मेलन' का नाम दिया गया है.गुजरात में 54 फीसदी ओबीसी यानी अति पिछड़े वर्ग की आबादी है. इसी वजह से अल्पेश दावा कर रहे हैं कि इस रैली में 5 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे.
बता दें गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को न्योता भेजा है. सोलंकी ने जनता दल यूनाइटेड के नेता छोटू भाई वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण भेजा है. वसावा वही नेता हैं, जिन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट देने का दावा किया था. वो पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं.
सोलंकी ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार आंदोलन समिति से चुनाव में मदद करने की भी अपील की है. हालांकि हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस के चुनाव लड़ने के आमंत्रण को ठुकरा दिया है.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है. उन्होंने लिखा कि हम सभी अधिकार और न्याय चाहते हैं. हार्दिक ने यह ट्वीट इस ऑफर के कुछ ही देर बाद ही किया.
हालांकि हार्दिक ने यह जरूर कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा है कि जो भी बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours