हिमाचल प्रदेश: प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शनिवार तक 95
नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने
वालों की संख्या बढ़कर 195 हो गयी. 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
है. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होगी और 18
दिसंबर को नतीजे आएंगे.
शनिवार को नामांकन करने वाले प्रमुख चेहरों में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (धर्मशाला), कांग्रेस के बागी
नेता विजय सिंह मनकोटिया (शाहपुर) और पूर्व मंत्री रोमेश धवला (ज्वालामुखी)
और सरवीन चौधरी (शाहपुर) आदि सम्मिलित है.
इससे पहले शुक्रवार को भी 73 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अरकी से, राज्य के
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने द्रांग से, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया
ने फतेहपुर से, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल ढाई राम शांडिल
ने सोलन से और विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों गुलाब सिंह ने जोगिंदर नगर और
गंगू राम मुसाफिर ने पछाड़ से नामांकन भरा था.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए गए 83 वर्षीय वीरभद्र सिंह,
भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार रतन सिंह पाल के खिलाफ चुनाव लड़
रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours