मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी शरदोत्सव 2017 के चौथे दिन के कार्यक्रमों के तहत शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमे भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के कलाकरों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों का शानदार मंचन किया। दूसरी ओर आईटीबीपी के जवानों द्वारा हैरतंगेज कराटे करतब दिखाए गये । वहीं मसूरी खेल संघ द्वारा गढवाल टैरेस पर क्रांस कंट्री रेस और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
शनिवार को भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के देहरादून, पंजाब इप्टा से आये कलाकारों ने ग्रीन चौक पर "झल्ली जाने किथे"- नाटक का सुंदर मंचन किया। जिसमें देश में ढोंगी बाबाओं द्वारा फैलायी गयी रूढिवादी समस्या पर फोकस किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया, कि एक घर में बीमार युवती को डाक्टरों के पास ले जाने के बजाय उसके परिवार वाले ढोंगी बाबाओं के पास ले जाते हैं, लेकिन फिर भी युवती स्वस्थ नहीं होती, और अंतत: उन्हें डॉक्टर की शरण में जाकर ही युवती का उपचार कराना पड़ता है। भारतीय जननाट्य संघ इप्टा द्वारा रस्तोगी चौक, झूलाघर, पिक्चर पैलेस, किताबघर में ‘कसूर किसका है‘ नाट्क का भी शानदार प्रर्दशन किया। वहीं इससे पूर्व भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के कलाकारों ने जन गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नाट्क के निर्देशक इंद्रजीत रूपावाली, लेखक शाहिद नदीम, सर्वजीत कौर, गीतांजली, ममता कुमार, धर्मानंद लखेडा, संजीव, अनमोल, विवेकानंद पाठक, मोतीराम सहित मसूरी बाल इप्टा के सदस्य मौजूद रहे।
हैरतंगेज कराटे करतब दिखाते ITBP के जवान |
उधर, आईटीबीपी के 28 जवानों ने गढवाल टैरेस के पास हैरतअंगेज कराटे करतब दिखा कर लोगों को हैरान कर दिया। इस मौके पर आईटीबीपी की केंद्रीय कराटे टीम ने बेसिक ब्रेकिंग, पंचिग टेकनिक्स, रणजुकु बाजा, ब्रेक फॉल, ओवर बैंच, मारवल ब्रेकिंग, ट्युबलाईट ब्रेकिंग, नाइफ अटेक, थ्री फाइट, ओवर जंपिंग सहित अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाये। इस मौके पर पर्यटकों सहित स्थानीय निवासियों ने आईटीबीपी के जवानों द्वारा दिखाये गये कराटे प्रर्दशन की जमकर तारीफ की।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मसूरी शरदोत्सव के तहत आईटीबीपी के जवानों ने कराटे का शानदार प्रर्दशन किया गया। उन्होंने जवानों द्वारा दिखाये गये कराटे प्रर्दशन की जमकर सहारना की।
इस मौके पर आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेन्ट हेमवंत कुमार, हेड कांस्टेवल आनंद, सुशील कुमार, विनोद, रोहित, चद्रमोहन, विनो द सहित आईटीबीपी के अन्य जवान मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours