मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: सेंटमेरी अस्पताल और सिविल अस्पताल के डाक्टरों और नर्सों के नेतृत्व में खसरा व रुबेला रोग प्रतिरक्षण अभियान के अतर्गत स्कूली बच्चों ने शहर में जन जागरूकता रैली निकाली, व लोगो को खसरा व रुबेला रोग के बारे में जागरूक किया। 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों, सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
जागरूकता रैली निकालते डॉक्टर्स, नर्स व स्कूलों के बच्चे |
शनिवार को गुरूद्वारा चौक से सीएमएस डाक्टर विनोद नौटियाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मसूरी मालरोड से होते हुए शहीद स्थल से गढ़वाल टैरेस पहुची। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने "खसरा-रुबेला को भगाना है-टीकाकरण करवाना है", "दो बिमारियों को हराएंगे-ये टीका जरूर लगवाएंगे" आदि नारो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया व 9
माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए रूबेला टीका लगवाने की अपील की।
इस मौके पर डाक्टर विनोद नौटियाल ने कहा कि खसरा व रुबेला एक गंभीर और जानलेवा बिमारी है। उन्होने कहा कि जिसके बचाव के लिए खसरा-रुबेला रोग प्रतिरक्षण टीकाकरण जरूरी है। उन्होने कहा कि 30 अक्टूबर से जनपद में खसरा-रुबेला रोग प्रतिरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डॉ नौटियाल ने कहा इसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को निजी और सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और ऑगनबॉड़ी केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि डब्लू एस ओ और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा तय किया गया है कि 2020 तक खसरा-रुबेला रोग से प्रदेश को पूरी तरह से मुक्त करना है।
वहीँ डॉ अमनप्रीत कौर ने बताया कि खसरा व रूबेला का टीका बच्चों को दिमागी बुखार, पीलिया, आदि बीमारियों से बचाता है। इस बिमारी के चलते देश भर में 24 फीसदी बच्चों की प्रतिवर्ष असमय मौत हो जाती है। इसके लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए खसरा व रूबेला टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
प्रधानाचार्या कंबोज शर्मा ने बताया खसरा, दिमागी बुखार, पीलिया, आदि बीमारियों से बचाने के लिए 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों, सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
इस मौके पर डा अभिनव, उषा दास, पूनम, पुष्पा, रंजित, अर्चना सहित बडी संख्या में स्कूल के छात्र और छात्रायें मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours