मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी शरदोत्सव के चौथी शाम उतराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण और नवोदित उभरती लोक गायिका मनीषा पंवार के नाम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन अनिल गोदियाल व प्रदीप भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। 
माँ भगवती का जागर गाते जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण
शनिवार को मसूरी शरदोत्सव 2017 की चौथी शाम उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट व लोक गायक प्रीतम भर्तवाण ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत मा भगवती के जागर से की, उसके बाद प्रीतम भर्तवाण और लोक गायिका अनुराधा निराला ने एक से बढकर एक गाने सुनाकर दर्शकों को देर रात तक झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं भर्तवाण ने दर्शकों के अनुरोध पर भी कई गाने गाये, भर्तवाण के मिजाजी हौसियां गाने पर पूरा पंडाल ही झूम उठा, उसके बाद उन्होंने बंगला देशा काला डांडा,लडै लगी छ:, मिजाजी हौंसियां, किलै रूसै होली मेरी सिलोरा, तिवारी मां बैठी होली सौजड्या मेरी, औ मेरा दगड्या दूर चली जौला", "पाण्डौं जग निन्दा हवै" पांडव वार्ता जागर", "साट्यूं की लवै मण्डर्वात" सहित अन्य गीतों की प्रस्तुती दी। वहीं इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ नवोदित उभरती लोक गायिका मनीषा पंवार के मधुर गीतों के साथ हुआ। मनीषा के गीतों ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया और जमकर तालियाँ बटोरी
कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद दर्शकों से अपने विचार शेयर करती नवोदित लोक गायिका मनीषा पंवार

इस अवसर पर मनीषा पंवार ने शरदोत्सव के आयोजन को लेकर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल का आभार व्यक्त किया। मनीषा ने कहा कि शरदोत्सव से ही उनके पिता लोक गायक जितेन्द्र पंवार, जगर सम्राट प्रीतम भर्त्वाण, मीना राणा, प्रदीप भंडारी जैसे लोक गायक व कलाकारों का उदय होता है। और ऐसे मंच पर उन्हें जाने माने जागर सम्राट प्रीतम भर्त्वाण के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होना उनके लिए सौभाग्य की बात हैउन्होंने कहा कि उन्हें लोक गायिका के लिए  उनके पिता लोक गायक जितेन्द्र पंवार से प्रेरणा मिली है, और वह अपनी संस्कृति को बढाने के लिए अपनी गायकी के माध्यम से सदैव प्रयास करती रहेंगी। उनके साथ विनोद चौहान, विजेंद्र, रूकमेश, अनूप, समीर, राय सिंह, सूरज, शालिनी सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। 
झुमेलो की प्रस्तुति देती महिला कलाकार

इसके बाद पहली बार शरदोत्सव में "बारा ऐन बग्वाल" झुमेलो नृत्य ने भी दर्शकों को अविभूत किया। कमलेश भंडारी, लीला कंडारी, प्रोमिला नेगी पंवार, सुमन  नेगी, कुसुम बुटोला, रजनी पंवार आदि महिला कलाकारों  द्वारा झुमेलो नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने महिला कलाकारों की जमकर प्रशंसा की व कहा कि बहुत कम समय में जिस तैयारी से इन गृहणियों द्वारा जिस प्रकार से झुमेलो की प्रस्तुति दी गयी उसकी जितनी भी तारीफ़ करे कम है। वहीँ झुमेलो गीत की नवोदित लोक गायिका प्रेरणा भंडारी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध किया 
झुमेलो कलाकारों के साथ पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काॅग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कहा कि मसूरी का इतिहास प्रदेश के लिये अपने आप में गौरवानित करने वाला है 
मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का हुआ स्वागत

उन्होंने कहा कि यदि सास्कृतिक कार्यक्रमों की बात की जाये, तो मसूरी में सदैव प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और यहा आये देश विदेश के पर्यटकों को हमारी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है। शरदोत्सव जैसे कार्यक्रम मसूरी की शान है, और इस मंच से नए कलाकारों को उभरने का अवसर प्रदान होता है। इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, पालिका सभासद विनोद सेमवाल, रमेश भंडारी, जसबीर कौर, शशि रावत, बीना पंवार, वीरेंद्र पंवार, रामी देवी, कुलदीप रावत, शिवानी भारती, पूर्व सभासद केदार सिंह चौहान, पालिका अधिशासी अधिकारी एम् एल शाह भी मौजूद रहे
वहीं बता दें कि आठ साल बाद मसूरी में नगर पालिका द्वारा शरदोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें विगत सालों में काराये गये शरदोत्सव से इतर जहां स्थानीय लोक कलाकारों और स्थानीय क्लबों को शरदोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का भएपूर अवसर दिया गया, जिससे स्थानीय कलाकारों व क्लबों ने खुशी जाहिर की है, वहीं मसूरी शरदोत्सव की शान रहे गढरत्न लोकप्रिय लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का इस बार शरदोत्सव में न आने से उनके प्रशंसकों में काफी निराशा देखी गयी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours