मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: धनोल्टी विधानसभा अंतर्गत थत्यूड ब्लॉक के टिकरी गांव के निकट भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, हमले में गले और छाती पर भारी जख्म होने और अत्यधिक खून बह जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।  घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है

भालू के हमले में मृत व्यक्ति
जानकारी के मुताबिक़ थत्यूड ब्लॉक के टिकरी गांव निवासी 60 वर्षीय भजन दास पुत्र सेवकदास गाँव के समीप बकरियों के लिए चारा पत्ति लेने गया था, और वह पास में झरने पर झाड़ियों के बीच पानी पीने गया था, उसी वक्त वहा झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर अचानक से हमला कर दिया, उसके गले और छाती में भारी जख्म देकर लहुलुहान कर दिया। अधिक खून बहने और मौके पर इलाज न मिलने के कारण भजन दास की मौके पर ही मौत हो गई। जब भजनलाल दोपहर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजन व ग्रामीण उसे ढूंढने जंगल की ओर निकले, तो जंगल में भजनलाल मृत पड़ा था। उसके गले, छाती व सिर पर भालू के नाखूनों के खरोंच थे। भजन दास के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके 4 बच्चे भी है। 

सूचना मिलने पर धनोल्टी पुलिस, तहसीलदार बीएस भंडारी व वन विभाग के रेंज अधिकारी अनूप राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को गांव लाए, जहां शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया गया। रेंज अधिकारी अनूप राणा ने बताया कि भजन लाल के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। टिकरी गाँव के ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours