मसूरी/कैम्पटी। उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना, कैम्पटी युनिट द्वारा ग्रामीणों की आजीविका सुधारने हेतु स्ट्रॉबेरी की खेती करने को बढ़ावा दिया जा रहा है इसके तहत ग्राम पंचायत रयाटगाँव के तलोगी में दो नाली व ग्राम पंचायत भटोली में दो नाली भूमि पर स्ट्रॉबेरी का पौधरोपण किया गया।

पौधरोपण करते ग्रामीण 
यूनिट अधिकारी एम०पी०चमोला ने बताया कि अभी दो गाँव में परीक्षण  किया जा रहा है।यदि इसकी पैदावार अच्छी हो गई तो ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु अन्य गाँवो में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया जाएगा। इस स्ट्रॉबेरी की प्रजाति में कैमारोजा व विन्टरडाउन को रोपा गया है।जिस प्रजाति का उत्पादन अच्छा होगा, उसे फिर अधिक से अधिक लगाया जायेगा। इसके साथ साथ क्षेत्र में जलागम द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे है। 

इस मौके पर यूनिट अधिकारी एम०पी०चमोला, ग्राम प्रभारी राजकुमार, सुबोध राणा, वीरेन्द्र नेगी, हरिहर कुकरेती, हीरा बिष्ट, देवेश्‍वरी, विनीता बर्तवाल, रीना देवी, विकास व गाँव की अनेक महिलायें मौजूद रही।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours