मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) को लेकर व्यवसायियो में उलझन की स्थिति बनी हुई है। जिसे दूर करने के उद्देश्य से वाणिज्य कर विभाग द्वारा लगातार जीएसटी प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मसूरी में जीएसटी कार्यशाला में सहायक कमिश्नर राकेश कुमार व डिप्टी
कमिश्नर मनीष मिश्र ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर
एसोसिएशन एवं होटल एसोसिएशन के सदस्यों व व्यापारियों को जीएसटी में हुए नए संसोधनो व प्रक्रिया की जानकारी दी।
जीएसटी बैठक में व्यापारियों ने ली जानकारी |
शनिवार को यहाँ एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों को जीएसटी में हुए नये संसोधनो व दिशा निर्देशों के तहत सरकार द्वारा दी गई विशेष छूट की विस्तार से जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि अब डेढ़ करोड़
तक का व्यवसाय करने वालों को हर माह रिटर्न भरने से छूट दी गई है,
अब वह तीन माह में एक बार रिटर्न भर सकता है। वहीं समाधान योजना में अब
कंपाउंड एक करोड़ रूपये तक हो गया है, पहले यह 75 लाख रूपये थी। उन्होंनेे यह भी बताया कि सरकार ने
जीएसटी में अब कई तरह की राहत दी है, जिसका लाभ कर दाताओं को मिलेगा।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि यह जीएसटी को लेकर इस तरह की बैठके आगामी समय में भी निर्धारित की जाएँगी। ताकि व्यापारी जीएसटी के बारे में अधिक से अधिक जान सकें।
इस अवसर पर असिस्टेंस कमिश्नर शशिकांत दुबे, व्यापर संघ के महामंत्री जावेद खान, कोषाध्यक्ष जगजीत कुकरेजा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, अवतार कुकरेजा, संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours